सारा अली खान को आज इन 20 कड़े सवालों का देना पड़े सकता है जवाब!

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस को लेकर शुरू हुई ड्रग्‍स रैकेट की जांच का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है.

Advertisements
Advertisements

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस को लेकर शुरू हुई ड्रग्‍स रैकेट की जांच का दायरा हर दिन बढ़ता जा रहा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ करेगी.

इस बेस्ड पर होगी पूछताछ
एनसीबी की पूछताछ सुशांत केस में उसके फार्म हाउस में जाकर ड्रग्स को लेकर होगी, क्योंकि सारा और श्रद्धा का नाम सुशांत के फार्म हाउस के पूर्व केयर टेकर रहीस और बोट मैन जगदीश ने अपने बयान में लिया था, लिहाजा एनसीबी की मुंबई टीम दोनों से रिया वाले केस से जुड़े हुए सवाल करेंगे. वहीं, इन दोनों से दिल्ली की एसआईटी की टीम भी बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले को लेकर पूछताछ करेगी. साथ ही दिल्ली की एसआईटी दीपिका पादुकोण को करिश्मा के सामने बैठाकर 2017 की ड्रग्स चैट को लेकर पूछताछ करने वाली है. दीपिका और करिश्मा से पूछताछ एनसीबी के गेस्ट हाउस में होगी.

Advertisements

सुत्रों की मानें तो आज सारा अली खान से एनसीबी की टीम जो सवाल करने वाली है, वो इस प्रकार हैं-

Advertisements

1. क्या आपने ड्रग लिया?
2. किसके कहने पर लिया?
3. किसने दिया?
4. पेमेंट कैसे की?
5. क्या आपने कभी रिया से ड्रग लिया?
6. रिया को आप कैसे जानती हैं?
7. आप रिहा चक्रवर्ती को कब से जानती हैं?
8. रूआ और आप कब से दोस्त हो?
9. आप और सुशांत क्या किसी हॉलीडे ट्रिप पर साथ गए थे?
10. रिया ने बताया था कि आप सुशांत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ के शूटिंग के दौरान ड्रग्स ले रही थीं?
11. क्या आप सुशांत के साथ भी ड्रग लेती थीं?
12. क्या आप सुशांत के फार्म हाउस पर कोई पार्टी में शामिल हुई थीं?
13. उसमें क्या और कोई सेलिब्रिटी आया था क्या?
14. हैंग आउट विला (पावना) में आप कितनी बार गईं?
15. क्या इस रिजॉर्ट में भी कभी कोई पार्टीज हुई?
16. इन पार्टीज में वीड लिया गया?
17. आप करमजीत सिंह आनंद को जानती हैं?
18. क्या करमजीत ने कभी आपके घर कुरियर से कोई पार्सल भेजा?
19. कितनी बार? पार्सल में क्या था?
20. क्या आपने करमजीत सिंह आनंद को कभी कोई पेमेंट किया? कितना और किस मोड से?

News Source: Zee News

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: September 26, 2020 9:25 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *