केरल में बाढ़ की वजह से तबाही से जूझ रहे लोगो की मदद के लिए बॉलीवुड की हस्तिया भी सामने आ रही है, इसी क्रम में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, दुलकर रहमान और जैकलिन फर्नाडिस ने केरल के मुख्यमंत्री आपदा कोष में योगदान दिया है।और देशवासियों से अपील की है कि ,लोग सहायता के लिए खुल कर सामने आये। केरल में बारिश और बाढ़ से अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है।
महानायक अमिताभ ने ट्वीट किया, केरल में लगातार बारिश के चलते मची तबाही भयावह है। सैकड़ों और हजारों बहन-भाई बेहद तकलीफ में हैं। हमें केरल के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए जितना योगदान कर सकते हैं, उतना करना चाहिए। मैंने किया है। आपको भी जरूर करनी चाहिए।
T 2904 – The devastation caused by incessant rain in Kerala is frightening !
Hundreds and thousands of our sisters and brothers are in deep anguish ! We must do all we can to contribute as much as we can towards the needs of the people of Kerala ..
I have .. you must too ..🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2018
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने बाढ़ पीड़ितों के बीच काम कर रहे एक राहत समूह को 21 लाख रुपये दान में दिए हैं।
तो वही एक्ट्रेस जैकलिन फर्नाडिस ने केरल बाढ़ राहत कार्यक्रम के लिए काम कर रहे एनजीओ हैबीटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया को पांच लाख रुपये देने का फैसला किया है।
उन्होंने अपने बयान में कहा, केरल में बाढ़ के हुए विनाश को देखकर मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदना जरूरतमंद लोगों के साथ है। मैंने हैबीटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया के जरिए दान देने का फैसला किया है। अभिनेत्री ने अपने दोस्तों, प्रशसंकों और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से भी बाढ़ राहत कार्य में मदद करने की गुजारिश की।
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने भी लोगों से केरल की मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया। ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने विद्या बालन, सोनम कपूर और आलिया भट्ट जैसे सभी हस्तियों का धन्यवाद किया जिन्होंने केरल की मदद में योगदान दिया है।
Updated On: August 19, 2018 9:37 pm