सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्टर को न्याय दिलाने के लिए अपना खुलकर पक्ष रख रही है. इसी बीच कंगना ने नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोडूसर करण जौहर पर निशाना साधा है. कंगना ने धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) की आलोचना करते हुए कई ट्वीट किया है.
कंगना रनौत ने करण जौहर पर हमला करते हुए ट्वीट में लिखा है कि, ‘करण जौहर पर शायरी अर्ज है. हमें राष्ट्रवाद की दुकान चलानी है मगर देशभक्ति नहीं दिखानी है. पाकिस्तान से वॉर वाली फिल्म बहुत पैसा कमाती है, हम भी बनाएंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है. अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है मगर करण जौहर तू कब समझेगा एक सेनानी सिर्फ सेनानी है.’
दूसरे ट्वीट में कंगना कहती हैं- ”गुंजन संक्सेना फिल्म में एक छोटे से पहलू पर गौर किया जिसमें एक सैनिक के जीवन की बड़ी तस्वीर और सार गायब है। इसमें गुंजन सक्सेना के विरोधियों को सही साबित किया गया है जो कहते हैं कि हम यहां भारत माता की रक्षा के लिए हैं, लेकिन आप यहां समान अवसर के लिए आई हैं। फिल्म यहीं जाकर खत्म भी होती है- गुंजन जीत जाती हैं, लेकिन भारत नहीं.”
आपको बता दें, ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ फिल्म कोरोना संकट की वजह से 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी और विनीत कुमार सिंह है. फिल्म रियल लाइफ महिला पायलट की जिंदगी को समझने की एक अच्छी कोशिश है.