कंगना रनौत ने नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर जान्हवी कपूर पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

Kangana Ranaut On Karan Johar: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्टर को न्याय दिलाने के लिए खुलकर अपना पक्ष रख रही है और बॉलीवुड में स्थित नेपोटिज्म पर लंबे समय से बोलती रही है.

Advertisements
Advertisements

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्टर को न्याय दिलाने के लिए अपना खुलकर पक्ष रख रही है. इसी बीच कंगना ने नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोडूसर करण जौहर पर निशाना साधा है. कंगना ने धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) की आलोचना करते हुए कई ट्वीट किया है.

कंगना रनौत ने करण जौहर पर हमला करते हुए ट्वीट में लिखा है कि, ‘करण जौहर पर शायरी अर्ज है. हमें राष्ट्रवाद की दुकान चलानी है मगर देशभक्ति नहीं दिखानी है. पाकिस्तान से वॉर वाली फिल्म बहुत पैसा कमाती है, हम भी बनाएंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है. अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है मगर करण जौहर तू कब समझेगा एक सेनानी सिर्फ सेनानी है.’

Advertisements

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1294689833231585281

Advertisements

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1294684817976512512

दूसरे ट्वीट में कंगना कहती हैं- ”गुंजन संक्सेना फिल्म में एक छोटे से पहलू पर गौर किया जिसमें एक सैनिक के जीवन की बड़ी तस्वीर और सार गायब है। इसमें गुंजन सक्सेना के विरोधियों को सही साबित किया गया है जो कहते हैं कि हम यहां भारत माता की रक्षा के लिए हैं, लेकिन आप यहां समान अवसर के लिए आई हैं। फिल्म यहीं जाकर खत्म भी होती है- गुंजन जीत जाती हैं, लेकिन भारत नहीं.”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1294680583465967616

आपको बता दें, ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ फिल्म कोरोना संकट की वजह से 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी और विनीत कुमार सिंह है. फिल्म रियल लाइफ महिला पायलट की जिंदगी को समझने की एक अच्छी कोशिश है.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: August 16, 2020 8:22 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *