Sushant Singh Rajput Death: बॉलीवुड के जाने माने मशहूर और सफल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आज आत्महत्या कर ली है. सुशांत ने मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर में आत्महत्या की. वे 34 वर्ष के थे. सुशांत सिंह राजपूत के इस कदम ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया है. सुशांत सिंह के निधन की खबर आने के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने घर में फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए और घर पर काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था. उन्होंने एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया है. बीते दिनों सुशांत की पूर्व मैनेजर रही दिशा सालिआन ने इमारत से कूदकर जान दे दी थी.
सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया था. सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में आने से पहले वो एक टीवी अभिनेता थे. सबसे पहले उन्होनें किस देश में है मेरा दिल नामक धारावाहिक में काम किया. लेकिन उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इसके बाद उनको बॉलीवुड से फ़िल्मो के प्रस्ताव मिलने शुरु हुए. सुशांत की पहली फिल्म फ़िल्म काय पो छे! थी. उसमें वो मुख्य अभिनेता थे और उनके अभिनय की तारीफ़ भी हुई. इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे.
सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘मैं बहुत शॉक्ड हूं और मेरे पास कहने के लिए कुछ शब्द नहीं है। मैंने उनकी आखिरी फिल्म छिछोरे देखी थी और उनके प्रोड्यूसर साजिद को मैंने बताया था कि कितना मजा आया मुझे यह फिल्म देखकर। वह बहुत ही टैलेंटेड एक्टर थे’।
वही बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में सुशांत को याद करते हुए कहा, “मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत… आखिर क्यों?….क्यों?”
सुशांत सिंह के मौत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, सुशांत सिंह राजपूत … एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया। उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया । उनके निधन से स्तब्ध हूं मेरी संवेदना उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।