BlackBerry KEY2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच, जाने इसकी खासियत और कीमत

Advertisements

BlackBerry KEY2 स्मार्टफोन को भारत में 42,990 रुपये में लांच कर दिया गया है, इस फ़ोन में आप डेटा को सुरक्षित रख सकते है। इस स्मार्टफोन में छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है। यह फोन 31 जुलाई से ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन डॉट इन पर उपलब्ध होगा।

आपको बता दे, BlackBerry KEY2 स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो का 4,450 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दिया जाएगा। और इस फोन की खरीद पर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 5 फीसदी का विशेष डिस्काउंट दिया जायेगा।

BlackBerry KEY2 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

BlackBerry KEY2 स्मार्टफोन फीचर्स की बात करे तो इसमें एंड्रायड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ, 12 MP +12 MP का ड्यूअल रियर कैमरा दिया गया है। और फोन में 8 MP का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है औरपॉवर के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी है।

BlackBerry KEY2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। इसमें 4.5 इंच का टच डिस्प्ले है, जिसके ऊपर स्क्रैच प्रतिरोधी कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया गया है।