Black Fungus Symptoms: ब्लैक फंगस क्या है, जानिए इसके लक्षण और बचाव

Black Fungus Symptoms: ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) एक ऐसा खतरनाक इंफेक्शन या बीमारी है, जो लाखों में एक इससे संक्रमित होता था. आइए जानते हैं, क्या हैं ब्लैक फंगस के लक्षण, कैसे कर सकते हैं बचाव और क्या है इलाज.

Advertisements

Black Fungus Symptoms: ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) एक ऐसा खतरनाक इंफेक्शन या बीमारी है, जो लाखों में एक इससे संक्रमित होता था. लेकिन पिछले कुछ दिनों देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के सही हो जाने के बाद उनमें ब्लैक फंगस (Black Fungus) का इंफेक्शन बड़ी तेजी से फैल रहा है.

यह इतना खतरनाक संक्रमण है कि इसके संक्रमित लोगों की जान तक चली जाती है. ब्लैक फंगस (Black Fungus) के सबसे अधिक मामले डायबिटिक के मरीजों में आ रहे हैं. ऐसे में इन्हें सबसे अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है और नियमित तौर पर अपना शुगर लेवल चेक करते रहना चाहिए. आइए जानते हैं, क्या हैं ब्लैक फंगस (Black Fungus) के लक्षण, कैसे कर सकते हैं बचाव और क्या है इलाज.

Advertisements

ब्लैक फंगस के लक्षण – Black Fungus Symptoms in Hindi

  1. बुखार या तेज सिरदर्द, खांसी और खूनी उल्टी.
  2. नाक से खून आना या काले रंग का स्त्राव आना. इसके आलावा आंखों या नाक के आसपास दर्द.
  3. आंखों या नाक के आसपास लाल निशान या चकत्ते और आंखों में दर्द, धुंधला दिखाई देना.
  4. गाल की हड्डी में दर्द, एक तरफा चेहरे का दर्द, चेहरे पर एक तरफ सूजन.
  5. दांतों में ढीलापन महसूस होना, मसूढ़ों में तेज दर्द.
  6. छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ होना.

ब्लैक फंगस से किसको ज्यादा है खतरा

ICMR के मुताबिक, जिन लोगों की कमजोर इम्युनिटी होती है उनमें ये संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके अलावा, जिन मरीजों को डायबिटीज है, उनमें शुगर लेवल अगर बढ़ जाए, तो ये इंफेक्शन जानलेवा हो जाता है.

ब्लैक फंगस से बचाव के तरीके- How to Prevent Black Fungus Infection in Hindi

  1. अधिकांश सब्जियां खासकर प्याज़ छीलते समय दिखने वाली काली फंगस हाथों से होकर आंखों या मुंह मे चली जाती है. साफ पानी, फिटकरी के पानी या सिरके से धोएं फिर इस्तेमाल करें.
  2. फ्रिज के दरवाजों के रबर पर काली फंगस जमा हो जाती है. उसे तत्काल ब्रश साबुन से साफ करें और बाद में साबुन से हाथ भी धो लें.
  3. ऑक्सीजन लेवल सामान्य है तो अन्य दवाओं के साथ स्टेरॉयड न लें. विशेष तौर पर यह शुगर वाले मरीजों के लिए अधिक खतरनाक है.
  4. अगर मरीज को ऑक्सीजन लगी है तो नया मास्क और वह भी रोज साफ करके इस्तेमाल करें. साथ ही ऑक्सीजन सिलिंडर या concentrator में स्टेराइल वाटर/saline डालें और रोज बदलें.
  5. जब कोरोना से मरीज ठीक होकर घर पर आ जाएं तो किसी नम जगह पर बिस्तर नहीं लगाना है और इसके साथ ही नम कमरे में नहीं रहना है और बाथरूम को नियमित साफ रखना है.

इन्हें भी पढ़ें

Advertisements

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: March 19, 2022 6:20 pm

Advertisements

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *