Bihar Ration Card 2023: आज भी हमारे देश में ऐसे गरीब परिवार है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है क्योंकि उनको राशन कार्ड बनाने का कोई आईडिया मालूम नहीं हैं. इसको बनवाने में असहाय हैं क्योंकि रिश्वतखोरी इतनी बढ़ गई है कि बिना रिश्वत दिए कोई भी सरकारी काम नहीं हो सकता. लेकिन आज के जमाने में बिहार सरकार ने सभी योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया है.
इसी क्रम में बिहार सरकार ने भी राशन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है और आप बिना रिश्वत दिए हुए अपना राशन कार्ड घर बैठें आसानी से बनवा सकते है.
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023
बिहार सरकार द्वारा पिछड़े एवं गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाने की ऑनलाइन पोर्टल शुरू की गई है. क्योंकि आर्थिक तौर पर पिछड़े और गरीब लोग राशन कार्ड से होने वाले लाभ को उठा नहीं पाते थे. जिसका मुख्य कारण राशन कार्ड बनवाने के लिए रिश्वत देना था. बिहार सरकार ने इन्हीं सब से छुटकारा पाने के लिए राशन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है, जिसके चलते अब कोई भी रिश्वतखोर गरीब एवं पिछड़े परिवारों से रिश्वत नहीं ले पाएगा.
इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि हम किस प्रकार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन करने के लिए कौन-कौन से अनिवार्य दस्तावेज लगेंगे। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें.
Bihar Ration Card 2023 Form Online Download
योजना का नाम | बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन योजना |
किसने आरंभ की | बिहार सरकार |
लाभार्थी | बिहार के पिछड़े एवं गरीब परिवार |
उद्देश्य | बिहार के पिछड़े एवं गरीब परिवारों के लिए राशन सस्ती से सस्ती दरों पर अनाज मुहैया कराना |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
साल | 2023 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
राज्य | बिहार |
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन प्रक्रिया के मुख्य उद्देश्य
बिहार सरकार द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने का मुख्य उद्देश्य रिश्वतखोरी तथा बिचौलियों को खत्म करना है तथा सभी जरूरतमंदों तक इस योजना का लाभ पहुंचाना है. बिहार सरकार की इस नई पहल से पिछड़े एवं गरीब लोगों को अब बार-बार किसी भी कर्मचारी या ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है और बिहार में रहने वाले हर एक जरूरतमंद नागरिकों तक इसका लाभ पहुंच सकें.
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन प्रक्रिया का आवेदन तीन श्रेणियों में होगा
- अत्यंत गरीबी अंतोदय
- गरीबी रेखा के नीचे बीपीएल
- गरीबी रेखा से ऊपर एपीएल
बिहार राशन कार्ड 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
- समाज के आर्थिक रुप से गरीब और पिछड़े वर्गों का सशक्तिकरण करना.
- समाज के आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर वर्गों को कुपोषण से बचाना.
- समाज के आर्थिक रुप से गरीब परिवारों तक सस्ती से सस्ती दरों पर अनाज मुहैया कराना.
- सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराना ताकि उनका सामाजिक आर्थिक एवं शारीरिक विकास तय करना.
बिहार राशन कार्ड 2023 के मुख्य दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- गैस कनेक्शन
- आय प्रमाण पत्र
- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
- परिवार के मुखिया के साथ सामूहिक तस्वीर
- बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. बिहार राशन कार्ड बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते है.
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद आप होमपेज पर Apply for Online RC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद To Register Click Here के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालने के बाद Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको OTP डालने के बाद Validate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद, आपको आधार कार्ड, सेलेक्ट डिस्ट्रिक्ट, और पिनकोड डालने के बाद पासवर्ड बनाये और Register के बटन पर क्लिक करें.
- रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Login ID दिख जायेगा जिसे आप लिख कर रख सकते है.
- अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर वापस आ जाना है और Login ID और Password की मदद से लॉगिन कर ले.
- लॉगिन करने के बाद, आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जहाँ आपको सभी जानकारी बिलकुल अच्छे से भरना है और मांगे गए डॉक्यूमेंट को सबमिट कर दें.
- एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह अच्छे से भरने के बाद, अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट आउट जरूर ले कर रख ले.
बिहार राशन कार्ड FAQs
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”बिहार राशन कार्ड लिस्ट कहाँ चेक करें?” answer-0=”इसके लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in पर जाकर कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से लिस्ट में नाम देख सकते हैं.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”नए बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?” answer-1=”अगर आपने अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवा पाएं है, तो आप विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: January 14, 2023 10:52 pm