बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए के पक्ष में आए नतीजों के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार बिहार में जीत का श्रेय जनता को देतें हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.
आपको बता दें मंगलवालर को देर रात को आए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को 243 में से 124 सीटें मिली है, जबकि महागठबंधन को 243 में से केवल 110 सीटों पर जीत हासिल किया. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है. इस प्रकार अब बिहार में नीतीश कुमार सातवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि, ‘जनता मालिक है। उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।’
दिल्ली भाजपा मुख्यालय में मनाया गया जीत का जश्न
बिहार में मिली इस ऐतिहासिक जीत का जश्न भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में मनाया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी भाजपा मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि, आज भाजपा का विस्तार हो रहा है, इसकी वजह भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का तप, त्याग और तपस्या है। सफलता के इन क्षणों में हमें याद रखना है कि हमारा दायित्व भारत के जन-जन के प्रति है। यही हमारी परिपाटी रही है और हमारी पार्टी के विकास का मंत्र रहा है.
उन्होंने कहा कि, बिहार में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र की जीत हुई है। बिहार में विकास के कार्यों की जीत हुई है। मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा कि, आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की जमीन कहा जाता है। वाकई, बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी।