Bhiar Board Results 2018: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे इस दिन होगा घोषित, ऐसे चेक करे

Bhiar Board Results 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना कक्षा 10वीं परीक्षा के नतीजे अब 26 जून को सुबह 11 बजे घोषित करेगा.
Advertisements

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना कक्षा 10वीं परीक्षा के नतीजे अब 26 जून को सुबह 11 बजे घोषित करेगा। पहले मीडिया के हवाले से ये खबर आ रही थी कि, बोर्ड आज यानी 20 जून को नतीजे घोषित करने वाला था। छात्र अपने नतीजे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकते है. छात्र इसके आलावा biharboardonline.bihar.gov.in पर भी अपने नतीजे देख सकेंगे।

आपको बता दे, इस साल बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था और परीक्षा 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच राज्य के 1,426 केंद्रों पर हुए थे। पिछले साल बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 50.12 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।

Advertisements

आपको बता दे, बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है 10वीं के नतीजे घोषित करने के लिए। बिहार बोर्ड ने अपने 25 टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी शुरू कर दिया है वहीं टॉप 25 स्टूडेंट्स की कॉपियां भी दोबारा चेक की जा रही हैं।

ऐसे चेक करे BSEB class 10th Result 2018

1-सबसे पहले छात्र बिहार बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट biharboard.ac.in जाए।
2-इसके बाद बिहार बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करें।
3- अब वहां आपको बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
4-रिजल्ट जारी होने के बाद रोल नंबर समेत कई जानकारी मांगी जाएगी, उन्हें भरें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
5-छात्र भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।