Bigg Boss 2018:यहां जाने बिग बॉस के सभी विजेताओं के बारे में

Advertisements

कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 सितम्बर से शुरू होने वाला है। इस साल का बिग बॉस कुछ खास होने वाला जिसको लेकर फैंस में बहुत उत्साह है. इस बार के बिग बॉस में कंटेस्टेंट जोड़ियों में एंट्री करेंगे। और हर साल की तरह इस बार भी लोगों को नया विनर मिलेगा।

तो आइये आपको बताते हैं बिग बॉस शो के शुरू से लेकर अब तक के विनर्स के बारे में

राहुल रॉय – साल 2006 में शुरू हुए बिग बॉस 1 के विजेता आशिकी फिल्म के अभिनेता राहुल रॉय थे. राहुल इस पूरे सीजन में काफी शांत रहे। आपको बता दे कि, बिग बॉस के पहले सीजन को बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी किया था।

Advertisements

आशुतोष कौशिक – बिग बॉस सीजन 2 के विनर बने आशुतोष कौशिक बने, जो कि ‘रोडीज’ के 5 वे सीजन के विजेता थे। बिग बॉस का सीजन 2 लगभग दो साल बाद आया था। आशुतोष फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ (2013) और ‘शॉर्टकट रोमियो’ (2013) में छो रोल में दिखे थे। इन फिल्मों के बाद उन्होंने कुछ टीवी शो में भी काम किया

विंदु दारा सिंह – बिग बॉस सीजन 3 के विनर बने दारा सिंह के पुत्र विंदु दारा सिंह। विंदु दारा सिंह ने शो में रहकर काफी हंगामा किया। शो से बाहर आने के बाद विंदु ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहे।

Advertisements

श्‍वेता तिवारी – बिग बॉस सीजन 4 की विनर ‘कसौटी जिंदगी की’ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्‍वेता तिवारी बनी। श्‍वेता को यह शो जीतने पर पूरे 1 करोड़ प्राइज मनी मिली थी.

जूही परमार – बिग बॉस का 5वां सीजन टीवी सीरियल ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’ में कुमकुम का किरदार निभाने वालीं जूही परमार ने जीता। इन दिनों जूही सीरियल शनि देव में नजर आ रही हैं।

Advertisements

उर्वशी ढोलकिया – बिग बॉस के सीजन 6 की विनर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ की प्रसिद्ध कोमोलिका बासु यानी एक्‍ट्रेस उर्वशी ढोलकिया बनीं. उर्वशी को इस शो में दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

गौहर खान – बिग बॉस सीजन 7 की विजेता मॉडल और एक्‍ट्रेस गौहर खान बनीं. इस शो के बाद गौहर फिल्‍म ‘इश्‍कजादे’ में भी नजर आईं. कुछ दिनों पहले गौहर ‘बेगम जान’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में नजर आई थीं।

गौतम गुलाटी – बिग बॉस सीजन 8 के विजेता टीवी सीरियल ‘दिया और बाती हम’ में काम कर चुके गौतम गुलाटी बने। बिग बॉस के बाद गौतम फिल्म ‘बहन होगी तेरी में दूल्हे’ (राहुल) के किरदार में नजर आए थे।

बिग बॉस का 9वां सीजन रहा रिएलिटी शो विजेता प्रिंस नरूला के नाम. प्रिंस नरूला इन दिनों टीवी सीरियल ‘बड़ो बहू’ में नजर आ रहे हैं. प्रिंस ‘रोडीज’, एमटीवी स्पिलिट्सविला जैसे शो भी जीत चुके हैं.

मनवीर गुर्जर- मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 का खिताब अपने नाम किया था। मनवीर, ‘बिग बॉस’ के बाद रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आ चुके हैं.मनवीर की फैन फॉलोविंग बहुत ही अच्छी है।

शिल्पा शिंदे – शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 का खिताब अपने नाम किया था। शो के लास्ट तक हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच जबरदस्त टक्कर रही। शिल्पा ने शो जीतने के बाद सुनील ग्रोवर के साथ ‘दन दना दन’ शो किया था जो की काफी हिट हुआ था।

मनोरंजन से जुडी खबरों के लिए Entertainment News In Hindi पर क्लिक करे

Updated On: September 16, 2018 12:13 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *