Left Side Sleeping Benefits: शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए आपको अच्छी नींद की आवश्यता होती है. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि, अगर आपको सोने का तरीका नहीं पता है तो इसका आपके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. जिन लोगों को कब्ज की समस्या होती है उनके लिए बाएं करवट सोना राम बाण नुस्खा साबित हो सकता है.
बाएं करवट सोने से भोजन गुरुत्वाकर्षण शक्ति द्वारा छोटी आंत से बड़ी आंत में आसानी से स्थान्तरित हो जाता है. जिससे सुबह शौच खुल कर आता है. और बरसों पुरानी कब्ज से जल्द राहत मिलती है. इसलिए आज हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे बाएं करवट सोने के फायदे और इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में –
बाएं करवट सोने के फायदे – Left Side Sleeping Benefits in Hindi
- Left Side सोने से शरीर पर सबसे ज्यादा सकरात्मक प्रभाव पड़ते है. बांया करवट सोने से ह्रदय पर ज्यादा प्रेशर नही आता है. जिसके कारण ह्रदय अपना काम बेहतर ढंग से कर पाता है. और व्यक्ति ज्यादा समय तक सेहतमंद रह सकता है.
- बाएं करवट सोने से शरीर में खून का बहाव भी बेहतर रहता है. जिससे सुबह उठने पर ताजगी महसूस होती है और पेट के अनेक रोग स्वतः ठीक हो जाते हैं.
- Left Side सोने से आपके पाचन तंत्र पर ज्यादा दवाब नही पड़ता है. जिसकी वजह से भोजन आसानी से पच जाता है. इस करवट सोने से शरीर में एकत्र होने वाले अनेक विषाक्त पदार्थों का स्वतः निष्पादन होता है.
- पेट में अनेक अम्लों का रिसाव होता रहता है जो भोजन को पचाने में सहायक होते हैं. बाएं करवट सोने से इन अम्लों का रिसाव ठीक दिशा में यानि ऊपर से नीचे की ओर होता है. जिसकी वजह से सीने में जलन व एसिडिटी जैसी समस्याएं नही होती हैं.
- महिलाओं को गर्भावस्था में बायीं करवट सोना बहुत लाभकारी होता है. इससे गर्भ में पल रहे बच्चे पर सकरात्मक प्रभाव पड़ता है. इसके साथ ही हाथ और पैरों में होने वाली सूजन से छुटकारा पा सकते है.
ये भी पढ़ें
- Buddha Tourist Place: बौद्ध धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल के दर्शन आप भी कीजिए
- Relationship Tips: घर या ऑफिस, सहयोगियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने के लिए कुछ खास टिप्स
- Home Remedies for Hair Growth: बालों को तेजी से बढ़ाने के 10 दमदार घरेलु उपाय
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक क