Besan Suji Cheela Recipe: सूजी बेसन चीला पुरे भारत में बहुत ही लोकप्रिय व्यंजन है. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है. सूजी और बेसन का चीला बनाने में आसान तो होता ही है और आप इसे बहुत ही कम समय में बन जाता है. इसे आप सुबह के नाश्ते में कर सकते है. आज के इस लेख में हम आपको सूजी बेसन चीला बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे है.
बेसन और सूजी का चीला बनाने की सामग्री
- एक कप बेसन
- एक कप दही
- एक कप से थोड़ा कम शिमला मिर्च
- बारीक कटा हुआ हरा मिर्च
- 1 बारीक कटा हुआ प्याज
- एक बड़ा बारीक कटा हुआ अदरक
- 1 इंच लंबा टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ हरा धनिया
- एक कटोरी बारीक कटा हुआ धनिया
- नमक स्वाद अनुसार।
बेसन और सूजी का चीला बनाने की विधि – Besan Suji Cheela Recipe in Hindi
सबसे पहले तो आप दही ले ले. दही के अंदर दो कप पानी डाल दीजिए, अब उसको अच्छे से फेंट लीजिए. दही और पानी जब अच्छी तरह मिक्स हो जाए, उसके बाद आप सूजी और बेसन को जान लीजिए सूजी बेसन को किसी अलग-अलग बर्तन में छान लीजिए ताक इसमें कुछ रहे ना जोस की गंदगी हो निकल जाए उसके बाद उसके अंदर दही डालकर इसे चम्मच से अच्छे से मिला दे.
उसको तब तक मिलाते रहें जब तक सूजी और बेसन दही के साथ मिल ना जाए. मिश्रण में कोई भी गुठलिया नहीं होनी चाहिए जितनी भी है जब तक गुठलियां है उनको तब तक मिलाते रहे ताकि सब अच्छे से मिक्स हो जाये. अब इसके अंदर आप अपने स्वाद अनुसार नमक मिला लीजिए नमक मिलाने के बाद इसे 15 मिनट ढककर रख दीजिए ताकि वह सब अच्छे से मिक्स हो जाए.
15 मिनट बाद इस मिश्रण को निकाले तथा उसके अंदर आप कटी हुई बारीक कटी हुई शिमला मिर्च डाल दें बारीक कटा हुआ प्याज बारीक कटी हुई हरी मिर्च बारीक कटा हुआ अदरक बारीक कटा हुआ धनिया इन सबको अच्छे से डाल कर फिर से अच्छे से सब को मिक्स कर दें ताकि सब के ऊपर मिश्रण चढ़ जाए. अगर मिश्रण टाइट लगे तो थोड़ा सा पानी मिला लीजिए जिस से की बनाने में आसानी रहेगी उसके बाद आप गैस चलाइए गैस पर नॉन स्टिक तवा को गर्म कीजिए उसके बाद नॉन स्टिक तवा पर थोड़ा सा तेल लगा दीजिए ताकि वह थोड़ा चिकना हो जाए.
चिकना होने के बाद चमचे से मिश्रण को ले और उसको तावे पर डाल दें और उस तावे पर गोल गोल चीला फैला दीजिए और गैस को थोड़ा धीमा कर दीजिए ताकि चीला अच्छे से पक जाए. चम्मच से पहले लेकर चीला को चारों ओर तरफ थोड़ा थोड़ा तेल डाल दीजिए और थोड़ा सा तेल चिले के ऊपर भी डाल दीजिए जिससे कि साथ बना रहे. निचले स्थाह ब्राउन दिखने लगे तो कलछुल की सहायता से इसे पलट दीजिए और दूसरी और ब्राउन होने तक पकने दीजिए. अब आप का गरमा-गरम चीला तैयार है इसको आप हरी चटनी और लाल चटनी किसी के साथ भी परोस सकते हैं अगर आपके घर पर कोई मेहमान आ रखे हो तो उनको भी आप इसे बहुत जल्दी बना कर सर्व कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें
- घर पर स्वादिष्ट सत्तू का पराठा कैसे बनाएं
- घर पर स्वादिष्ट दम आलू कैसे बनाएं, यहां जानिए
- राजमा मसाला रेसिपी कैसे बनाएं, यहां जानें
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: February 28, 2023 9:52 pm