Basant Panchami 2023: मां सरस्वती की पूजा बसंत पंचमी पर क्यों की जाती है? यहां जानिए

Basant Panchami 2023: हिन्दू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी माघ महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भारत में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है.
Basant Panchami 2023: मां सरस्वती की पूजा बसंत पंचमी पर क्यों की जाती है? यहां जानिए

Basant Panchami 2023: मां सरस्वती की पूजा बसंत पंचमी पर क्यों की जाती है? यहां जानिए

हिन्दू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी माघ महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भारत में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. बसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है और बच्चों के पढ़ाई की शुरुआत भी इसी दिन को किया जाता है।
बसंत का त्योहार उस समय मनाते है जब चारो-ओर खेतो में लगी हुई सरसों के फूलों की सुन्दरता सभी को अभिभूत करती है। इस साल बसंत पंचमी 10 फरवरी 2019 को मनाया जायेगा।

क्यों मनाया है बसंत पंचमी ?

पुराणों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने देवी सरस्वती से खुश होकर उन्हें वरदान दिया था कि बसंत पंचमी के दिन आपकी आराधना की जाएगी। इसी वरदान के कारण माँ सरस्वती की  जाती है। यह दिन बच्चों के लिए बहुत ही ख़ास होता है क्योंकि इसी दिन बच्चों के पढाई लिखाई की शुरआत की जाती है।

बसंत पंचमी पर कैसे करे माँ सरस्वती की पूजा

  • सबसे पहले आप सुबह नहा-धोकर मां सरस्वती को पीले फूल अर्पित करें।
  • पूजा के समय मां सरस्वती की वंदना और आरती करें।
  • बसंत पंचमी के ख़ास मौके पर इस दिन पीले कपड़े पहनना चाहिए, पूजा के वक्त या फिर पूरे दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
  • पीले चावल या पीले रंग का भोजन करें।