Bank holidays in October 2022: अक्टूबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की लिस्‍ट

Bank holidays in October: 2022 में अक्टूबर के महीने में दशहरा और दिवाली दोनों त्यौहार मनाया जाएगा. आपको बता दें, बैंक की छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकती हैं.

Bank holidays in October 2022: अक्टूबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की लिस्‍ट
Bank holidays in October 2022: अक्टूबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की लिस्‍ट
Advertisements

Bank holidays in October: 2022 में अक्टूबर के महीने में दशहरा और दिवाली दोनों त्यौहार मनाया जाएगा. आपको बता दें, बैंक की छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकती हैं. यहां राष्ट्रीय छुट्टियों की एक लिस्ट दी गई है जो सभी बैंकों पर लागू होगी. दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार बैंकों के लिए अनिवार्य छुट्टी के दिन हैं.

आपको बता दें, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा 5अक्टूबर 2022 पड़ रहा है, जबकि दिवाली 24 अक्टूबर 2022 सोमवार को मनाया जाएगा है. रिजर्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर अक्टूबर में पड़ने वाले बैंक अवकाश की लिस्ट को अपडेट कर लिया है.

Advertisements

Bank holidays in October 2022: चेक करें बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 अक्टूबर – बैंक का अर्धवार्षिक क्लोजिंग (पूरे देश में)
  • 2 अक्टूबर – रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी (पूरे देश में)
  • 3 अक्टूबर – महाअष्टमी (दुर्गा पूजा)  (अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची में अवकाश रहेगा)
  • 4 अक्टूबर – महानवमी/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी,  कोलकाता,  चेन्नई, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)
  • 5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी) (पूरे देश में छुट्टी)
  • 6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)
  • 7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)
  • 8 अक्टूबर – दूसरा शनिवार अवकाश और मिलाद-ए-शरीफ/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) (भोपाल, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)
  • 9 अक्टूबर – रविवार
  • 13 अक्टूबर – करवा चौथ (शिमला)
  • 14 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)
  • 16 अक्टूबर – रविवार
  • 18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
  • 22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
  • 23 अक्टूबर – रविवार
  • 24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)
  • 25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)
  • 26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा
  • 27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)
  • 30 अक्टूबर – रविवार
  • 31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)

इन्हें भी पढ़ें

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Advertisements

Updated On: September 29, 2022 8:44 pm

Amit Kumar Mishra

मेरा नाम कृष्ण कांत है. मेरी रूचि स्पोर्ट की ख़बरों में है, मुझे क्रिकेट बहुत अच्छा लगता है. आप इस वेबसाइट पर क्रिकेट से जुड़ी हर खबर पा सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *