Banana Peel: ऑफिस जाते समय या किसी पार्टी में जाते समय अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने जूते को पॉलिश करना भूल जाते हैं और बाद में नए कपड़ों के साथ मैले जूते जब पहनते है तो पूरा इम्प्रैशन ख़राब हो जाता है. लेकिन कुछ लोगों नें इसका ऐसा इलाज निकला है कि उसे जानकर आप भी कहोगे Very Good जी हाँ अगर आप भी अपने पुराने जूतों को चमकाना भूल जाते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. तो चलिए शुरू करते है.
सबसे पहले आप एक पका हुआ केला लें। अब उस केले का (छिलका) निकाल कर खा लें. अब केले के छिलके से अपने जूतों को रगड़ कर पॉलिश कर लें. इसके बाद अब एक साफ कॉटन का कपड़ा लेकर अपने जूते को पोंछ लें. थोड़ी देर में देखेंगे कि आपके जूतों में चमक आ जाएगी।
आपको ये देसी जुगाड़ एक बार जरूर ट्राइ करना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, केले में प्राकृतिक तेल होता है जो जूतों पर रगड़ खाने से जूतों को मुलायम बना देता है. केले के छिलके से जूते पॉलिश करने पर जूतों से बदबू नहीं आती है और जूते प्राकृतिक रूप से सुंदर दिखने लगते हैं.
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: November 8, 2024 6:48 am