बकरीद, जिसे ईद-उल-अज़हा भी कहा जाता है, 2023 में 29 जून को मनाई जाएगी. यह त्योहार इस्लामी कैलेंडर के ध्वज वर्ष के दसवें महीने ज़ुल्हिज्जा के दसवें दिन मनाया जाता है. इस त्योहार के दौरान, मुसलमान बकरे की कुर्बानी करते हैं जो अल्लाह की कृपा का प्रतीक माना जाता है. इस अवसर पर लोग मस्जिद में जाकर नमाज़ पढ़ते हैं और खानपान का आनंद उठाते हैं.
बकरीद के पीछे प्रचलित मान्यता है कि खुदा के दूत इब्राहिम के सम्मान में ये त्योहार मनाया जाता है, जो खुदा के आदेश पर अपने बेटे का बलिदान करने को तैयार हो गया. इस बकरीद के खास पर्व पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये शानदार संदेश (Bakrid 2023 Wishes in Hindi) और शायरी भेजें-
Happy Bakrid 2023 Wishes in Hindi | बकरीद 2023 की मुबारकबाद
- अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!! - चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको…
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको… - रात को नया चाँद मुबारक, चाँद को चाँदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक….
Happy Eid Ul-Adha 2023 Wishes in Hindi
- सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश
पहन लो आज सबसे अच्छी ड्रेस
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने
ईद मुबारक करो सबको जो आए सामने
Happy Bakrid 2023 - हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक
Happy Bakrid 2023 - फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ
Happy Bakrid 2023
Bakra Eid Mubarak & Shayari in Hindi
- आज के दिन क्या घटा छाई है
चारों ओर खुशियों की फिज़ा छाई है
कह रहा है हर कोई ये बात
हो खुशियों भरे तेरे दिन, तेरे रात
Happy Bakrid 2023 - हमेशा मुस्कुराएं आप जैसे मुस्कुराते हैं फूल।
दुनिया के सारे गम आप जाएं भूल।
चारों तरफ फैलाएं खुशियों के गीत।
इसी उम्मीद के साथ आपको मुबारक हो बकरीद। - सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ हो खुशियों का तराना
इसी दुआ के साथ यार तुम्हें मुबारक हो बकरीद
Happy Bakrid 2023
ये भी पढ़ें
- बालों को तेजी से बढ़ाने के 10 दमदार घरेलु उपाय
- दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें सावन पर ये शुभकामनाएं
- लड़कियां किस तरह के लड़कों को पसंद करती हैं? यहा जानिए
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.