भारत की ऑटो निर्माता कंपनी बजाज अपने चौपहिया वाहन ‘क्यूट’ को घरेलु बाजार में उतारने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक बजाज अपनी नयी वाहन क्यूट को दिवाली के त्यौहार पर लांच कर सकती है। बजाज ने ‘क्यूट’ को इस साल मई में इंडोनेशिया में लांच किया था।
बजाज का ‘क्यूट’ एक चौपहिया वाहन है, जो दिखने में एकदम कार जैसी है, लेकिन कार नहीं है। यह देश में क्वाड्रीसाइकिल श्रेणी की पहली गाड़ी है, जिसे सड़क और परिवहन मंत्रालय ने बाजार में उतारने की मंजूरी दी है। हालांकि क्वाड्रीसाइकिल वाहनों को एक्सप्रेस वे पर उतरने की अनुमति है, क्योंकि इनकी स्पीड बहुत कम होती है और इनको मुख्य रूप से शहरों के लिए बनाया गया है।
देश में क्वाड्रीसाइकिल वाहनों को सरकार की तरफ से मंजूरी नहीं मिलने के कारण इसे बाजार में लांच नहीं किया गया था। अब, जून 2018 में केंद्र सरकार ने क्वाड्रीसाइकिल को लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है और पांच साल के लंबे इंतजार के बाद इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है।
Bajaj Qute स्पेसिफिकेशन
बजाज क्यूट के खासियत की बात करे तो यह हल्की होने की वजह से इसमें ईधन की बहुत कम खपत होती है। यह एक लीटर में 36 किलोमीटर की माइलेज देती है। और केवल 66 ग्राम सीओ2 का उत्सर्जन करती है। इस कार का टर्निग रेडियस 3.5 मीटर है, जिसकी वजह से इसे कम जगह में भी आसान से मोड़ा जा सकता है।
बजाज क्यूट के इंजन की बात करे तो इसमें 216.6 सीसी का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड, वाटर कूल्ड, डिजिटल ट्राई स्पार्क इग्निशन युक्त 4 वॉल्व पेट्रोल इंजन लगा है। यह अधिकतम 13 बीएचपी का पावर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस कार का अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे है।
बजाज क्यूट को भारतीय बाजार में छह रंगों में उतारा जाएगा और इसकी कीमत सवा लाख रुपये के आसपास हो सकती है।