Bajaj Qute भारत में जल्द लॉन्च होगी, जाने इसकी खासियत

भारत की ऑटो निर्माता कंपनी बजाज अपने चौपहिया वाहन ‘क्यूट’ को घरेलु बाजार में उतारने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक बजाज अपनी नयी वाहन क्यूट को दिवाली के त्यौहार पर लांच कर सकती है

Advertisements

भारत की ऑटो निर्माता कंपनी बजाज अपने चौपहिया वाहन ‘क्यूट’ को घरेलु बाजार में उतारने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक बजाज अपनी नयी वाहन क्यूट को दिवाली के त्यौहार पर लांच कर सकती है। बजाज ने ‘क्यूट’ को इस साल मई में इंडोनेशिया में लांच किया था।

बजाज का ‘क्यूट’ एक चौपहिया वाहन है, जो दिखने में एकदम कार जैसी है, लेकिन कार नहीं है। यह देश में क्वाड्रीसाइकिल श्रेणी की पहली गाड़ी है, जिसे सड़क और परिवहन मंत्रालय ने बाजार में उतारने की मंजूरी दी है। हालांकि क्वाड्रीसाइकिल वाहनों को एक्सप्रेस वे पर उतरने की अनुमति है, क्योंकि इनकी स्पीड बहुत कम होती है और इनको मुख्य रूप से शहरों के लिए बनाया गया है।

Advertisements

देश में क्वाड्रीसाइकिल वाहनों को सरकार की तरफ से मंजूरी नहीं मिलने के कारण इसे बाजार में लांच नहीं किया गया था। अब, जून 2018 में केंद्र सरकार ने क्वाड्रीसाइकिल को लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है और पांच साल के लंबे इंतजार के बाद इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है।

Bajaj Qute स्पेसिफिकेशन

बजाज क्यूट के खासियत की बात करे तो यह हल्की होने की वजह से इसमें ईधन की बहुत कम खपत होती है। यह एक लीटर में 36 किलोमीटर की माइलेज देती है। और केवल 66 ग्राम सीओ2 का उत्सर्जन करती है। इस कार का टर्निग रेडियस 3.5 मीटर है, जिसकी वजह से इसे कम जगह में भी आसान से मोड़ा जा सकता है।

Advertisements

बजाज क्यूट के इंजन की बात करे तो इसमें 216.6 सीसी का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड, वाटर कूल्ड, डिजिटल ट्राई स्पार्क इग्निशन युक्त 4 वॉल्व पेट्रोल इंजन लगा है। यह अधिकतम 13 बीएचपी का पावर और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस कार का अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे है।

बजाज क्यूट को भारतीय बाजार में छह रंगों में उतारा जाएगा और इसकी कीमत सवा लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Advertisements

Updated On: May 20, 2020 10:11 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *