असम विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र, कही ये बड़ी बात

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज गुवाहाटी में पार्टी कार्यालय में असम विधानसभा चुनाव (Aasam Assembly Election 2021) के लिए पार्टी का घोषणा पत्र (Congress Manifesto) जारी कर दिया.
Advertisements
Advertisements

कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड जिले से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज गुवाहाटी में पार्टी कार्यालय में असम विधानसभा चुनाव (Aasam Assembly Election 2021) के लिए पार्टी का घोषणा पत्र (Congress Manifesto) जारी कर दिया. घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, राहुल ने कहा कि हमने आपको आज 5 गारंटी का हथियार दिया है. ये घोषणापत्र असम की जनता की आवाज़ है, ये असम की जनता की रक्षा करेगा।’

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, असम के युवा को मिलेगा रोजगार, असम के युवा के जीवन में होगा बदलाव. हम असम के युवा को बेरोजगारी के समाधान की गारंटी दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, चाय बागान मजदूरों की हर मुश्किल हल होगी. चाय बागान मजदूरों की मजदूरी बढ़कर ₹365 होगी. जन घोषणापत्र में किया हर वादा पूरा करेंगे.

Advertisements

Advertisements

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में दी ये पांच गारंटी-

  • नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.
  • चाय बागानों के कर्मचारियों की दैनिक मजदूरी 365 रुपये होगी.
  • पांच लाख सरकारी नौकरियां और निजी क्षेत्र में 25 लाख रोजगारों का सृजन होगा.
  • 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी.
  • सभी महिलाओं को 2000 रुपए तक गृहणी सम्मान पेंशन.

इससे पहले असम में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आपसे कहा था कि गैस सिलिंडर के दाम कम करेंगे. जब यूपीए की सरकार थी तो उस समय समय 400 रुपये का सिलिंडर मिलता था और अब मोदी सरकार में यही सिलेंडर आपको 900 रुपये का मिलता है. फायदा किसको हुआ? गरीब परिवारों को नहीं, दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को.

India NewsEntertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK और TWITTER पेज से.

Facebook