Assam Board 12th Result 2020: असम बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

Assam Board 12th Result 2020: असम हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल बोर्ड (Assam Higher Secondary Education Council) ने आज यानी गुरुवार को कक्षा 12वीं का रिजल्ट सुबह 9 बजे घोषित कर दिया है.

Advertisements

Assam Board 12th Result 2020: असम हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल बोर्ड (Assam Higher Secondary Education Council) ने आज यानी गुरुवार को कक्षा 12वीं का रिजल्ट सुबह 9 बजे घोषित कर दिया है. जिन विद्यार्थियों ने Assam Board 12th Exam दिया है वो बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ahsec.nic.in और assamresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसी के साथ ही 12वीं की परीक्षा देने वाले दो लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का इंतजार भी खत्म हो गया.

बता दें इस साल Assam Board 12th Exam 12 फरवरी से 14 मार्च, 2020 तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षा 772 परीक्षा केंद्र पर करवाई गई थीं. इस साल Assam Board 12th Exam में 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे. देश में फैले कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से कॉपियों के मूल्यांकन में समय लगने के कारण परिणाम जारी होने में समय लगा है.

Advertisements

Assam Board 12th Result 2020: ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in या assamresults.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर द‍िये गए ल‍िंक Assam Board 12th Result 2020 पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य व‍िवरण भरें.
  • कंप्यूटर स्‍क्रीन पर आपका AHSEC 12th Result 2020 आ जाएगा.
  • भव‍िष्‍य के लिए छात्र अपने पर‍िणाम का प्र‍िंटआउट भी रख लें.

2019 में, असम बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 मई, 2019 को घोषित किए गए थे. AHSEC 12th exam के लिए 2.42 लाख छात्रों ने परीक्षा दिए थे. 2019 के लिए कुल पास प्रतिशत 80.57 था. रिजल्ट सुबह 9 बजे जारी हुए थे.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: June 25, 2020 10:26 am

Advertisements

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *