Appendix Symptoms in Hindi: अपेंडिक्स आंत का एक छोटा हिस्सा होता है. जब हमारी अपेंडिक्स (Appendix) में सूजन आ जाती है, तब इसे Appendicitis कहते है. अपेंडिक्स एक खतरनाक बीमारी है, क्योंकि यह पता लगा पाना बहुत मुश्किल होता है कि होने वाला दर्द अपेंडिक्स का है, या नहीं है.
अपेंडिक्स क्या है ? What is Appendix
हमारे पेट में अनेक प्रकार के अंग होते है. इन अंगो में पेट दर्द, बुखार, उल्टी, कब्ज और एसिडिटी जैसी बीमारियों के लक्षण एक जैसे होते है. ऐसे में यह पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि जो दर्द हो रहा है वो अपेंडिक्स का है या नहीं. अपेंडिक्स पेट के सीधे हिस्से में नीचे की ओर होता है.
अपेंडिक्स का दर्द 10 से 30 वर्ष की आयु वाले लोगो में ज्यादा होता है. अपेंडिक्स का शुरुआत में पता नहीं चल पाता, जिसके कारण इसका इलाज बिना ऑपरेशन के कराना कठिन हो जाता है. इसके लिए डॉक्टर उन्हें तुरंत ऑपरेशन कराने की सलाह दे देते है. आज के इसक लेख में हम आपको अपेंडिक्स के कारण और लक्षण (Appendix Symptoms) के बारे में विस्तार से बताएंगे.
अपेंडिक्स के कारण
- जब आपके अपेंडिक्स में किसी कारणवश मल या भोजन का अंश फंस जाने के कारण अपेंडिक्स में संक्रमण हो जाता है. इस वजह से अपेंडिक्स में सूजन आ जाती है. अपेंडिक्स में सूजन आने को Appendicitis कहते है. अपेंडिक्स पेट के दाएं हिस्से में नीचे की ओर होता है, इसीलिए अपेंडिक्स का दर्द पेट के दाएं हिस्से में होता है.
- अगर अपेंडिक्स का इलाज अगर सही समय पर ना किया जाए तो इसमें मवाद पड़ने लगती है. अपेंडिक्स में मवाद पड़ने की स्थति में तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए. डॉक्टर आपको ऑपरेशन कराने के लिए कहते है. समय पर ऑपरेशन ना होने पर अपेंडिक्स पेट में ही फट जाता है. जिससे अपेंडिक्स का संक्रमण पेट के अन्य हिस्सों में फ़ैल जाता है.
अपेंडिक्स के लक्षण
- पेट दर्द अपेंडिक्स का सबसे पहला लक्षण है. अपेंडिक्स के दर्द की शुरुआत पेट दर्द से होती है. यह दर्द नाभि के नीचे के हिस्से से होती है.
- अपेंडिक्स वाले हिस्से में हाथ लगाने पर यह दर्द अधिक होने लगता है. कभी कभी पेट दर्द के साथ ऐसा लगता है कि जैसे पेट के निचले हिस्से में गैस जमा है.
- पेट में अपेंडिक्स संक्रमण होने पर बुखार आने लगता है.अपेंडिक्स के रोगियों में पेट दर्द, उल्टी और बुखार ये तीनों चीजे एक साथ देखने को मिल जाती है. अपेंडिक्स होने पर भूख कम लगती है.
- कब्ज की प्रॉब्लम, कफ युक्त मल और दस्त होना भी अपेंडिक्स के लक्षण में आते है.
अपेंडिक्स का इलाज
अपेंडिक्स का एक भाग खुला होता है और एक भाग पूरी तरह बंद होता है. अगर अपेंडिक्स के खुले हुए भाग से भोजन का कोई कण अंदर चला जाता है, तो अपेंडिक्स का दूसरा सिरा बंद होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाता. जिसके कारण अपेंडिक्स में सूजन आ जाती है और दर्द होने लगता है. अपेंडिक्स का दर्द धीरे धीरे बढ़ता जाता है. अगर दर्द अपनी आखरी स्टेज पर पहुंच जाए, तो डॉक्टर ऑपरेशन द्वारा अपेंडिक्स को शरीर से बाहर निकाल देते है.
इन्हें भी पढ़ें
- Summer Food In Hindi: गर्मियों के मौसम में क्या खाएं और क्या न खाएं, जानें यहां
- Yoga For Balance Hormones: असंतुलित हार्मोन को इन योगासन के द्वारा करें संतुलित
- Weight Loss Tips In Hindi: पेट की चर्बी को कम करने के कुछ आसान उपाय, यहां जानिए
(अस्वीकरण: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.