बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस के संक्रमित हो गए हैं. अमिताभ बच्चन ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकॉउंट पर दी. इलाज के लिए दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी बच्चन फैमिली की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. अमिताभ के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद पूरा बॉलीवुड और उनके फैन्स सोशल मीडिया पर जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे है.
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।’ उन्होंने यह भी लिखा , ‘पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।’
इसके कुछ देर बाद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज मैं और पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हम दोनों को हल्के लक्षण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों सभी की जांच करा रहे हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।’
अमिताभ और अभिषेक बच्चन के ट्वीट के बाद तमाम बॉलीवुड कलाकार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय अमिताभ बच्चन जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है। मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे। हम सबकी प्रार्थनाएं आपके साथ है।’
सिमी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हे प्रभु.. सुनकर हैरान हूं। अमिताभ बच्चन कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं! और अस्पताल में भर्ती हैं। हम सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।’
आफताब शिवदासानी ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘अमितजी आपकी स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ करता हूं। आप फाइटर थे, हैं और हमेशा रहोगे। सर मेरी तरफ से पॉजिटिव विशेज।’
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.