बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस के संक्रमित हो गए हैं. अमिताभ बच्चन ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकॉउंट पर दी. इलाज के लिए दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी बच्चन फैमिली की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. अमिताभ के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद पूरा बॉलीवुड और उनके फैन्स सोशल मीडिया पर जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे है.
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।’ उन्होंने यह भी लिखा , ‘पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।’
T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..
All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020
इसके कुछ देर बाद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज मैं और पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हम दोनों को हल्के लक्षण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों सभी की जांच करा रहे हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।’
Earlier today both my father and I tested positive for COVID 19. Both of us having mild symptoms have been admitted to hospital. We have informed all the required authorities and our family and staff are all being tested. I request all to stay calm and not panic. Thank you. 🙏🏽
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) July 11, 2020
अमिताभ और अभिषेक बच्चन के ट्वीट के बाद तमाम बॉलीवुड कलाकार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय अमिताभ बच्चन जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है। मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे। हम सबकी प्रार्थनाएं आपके साथ है।’
आदरणीय @SrBachchan जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है।मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे।हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है।🙏🙏 https://t.co/i6hSmMY2gy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 11, 2020
सिमी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हे प्रभु.. सुनकर हैरान हूं। अमिताभ बच्चन कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं! और अस्पताल में भर्ती हैं। हम सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।’
Oh dear God… Shocked to hear @SrBachchan has tested positive for COVID! ..and is in a hospital. I have faith in his ability to fight back this dreaded virus. We are all praying & sending great vibes for a quick recovery. 🙏🙏😇 #AmitabhBachchan
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) July 11, 2020
आफताब शिवदासानी ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘अमितजी आपकी स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ करता हूं। आप फाइटर थे, हैं और हमेशा रहोगे। सर मेरी तरफ से पॉजिटिव विशेज।’
Praying for your speedy recovery Amit ji, you were, are and will always be a fighter. Sending you all positive wishes sir ❤️🙏🏼 @SrBachchan https://t.co/yxLhP9OTdc
— Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani) July 11, 2020
Get well soon amit uncle. All my love and prayers..
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) July 11, 2020
Praying for your speedy recovery Sir. Love and prayers 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 12, 2020
Namaskar Amit ji. Aap aur Abhishek dono par bhagwan ki kripa hogi aur aap jald swasth hokar ghar aayenge aisa mujhe vishwas hai.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 12, 2020
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: July 12, 2020 1:25 pm