अंबेडकर जयंती, भारत में हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है. यह दिन भारत के संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर को समर्पित है. यह उनकी जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता थे और उन्होंने भारत में समाजिक न्याय, समानता और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी थी.
डॉ. अंबेडकर को भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे महान विचारकों में से एक थे. उन्होंने समाज में छेड़छाड़ के विरोध, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने संविधान में यह सुनिश्चित किया है कि सभी लोग समान होते हैं और वे सभी अपनी स्वतंत्रता और अधिकारों का आनंद ले सकते हैं.
अंबेडकर जयंती भारत के अलावा अन्य देशों में भी मनाई जाती है. इस दिन लोग उन्हें याद करते हैं और उनके योगदान को समझते हैं. आइए जानते है बाबा साहेब की जयंती के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
जानिए कौन हैं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू?
बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन से जुड़ी रोचक बातें
बाबा साहेब अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता, समाज में न्याय के लिए संघर्ष करने वाले एक महान व्यक्ति थे. उनके जीवन से जुड़ी कई रोचक बातें हैं, आइए जानते है.
- अंबेडकर का जन्म एक दलित परिवार में हुआ था जिसके कारण उन्हें बचपन से ही उन्हें शिक्षा और समाज में उच्चतम अधिकारों से वंचित रहना पड़ा.
- अंबेडकर ने नागपुर यूनिवर्सिटी से एम.एससी. किया था और इससे पहले उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से बी.ए. की डिग्री हासिल की थी.
- अंबेडकर ने अपने जीवन के लंबे समय तक समाज में छेड़छाड़ के विरोध में लड़ाई लड़ी और दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने बौद्ध धर्म ग्रहण किया था.
- अंबेडकर को भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में जाना जाता है. उन्होंने संविधान तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”प्रश्न: बाबा साहेब अंबेडकर के पास कुल कितनी डिग्रियां थी ?” answer-0=”उत्तर: बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के पास कुल 32 डिग्री थी।” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”प्रश्न: बाबा साहेब अंबेडकर को कुल कितने भाषाओं का ज्ञान था ?” answer-1=”उत्तर: बाबा साहेब को कुल 9 भाषाओं का ज्ञान था ” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]
पीएम मोदी के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ीं हुई कुछ खास बातें
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: April 13, 2023 8:13 am