Aloe Vera Benefits: बालों से लेकर सुंदर त्वचा तक, जानें एलोवेरा के अनगिनत फायदे

एलोवेरा के कई अन्य फायदे है, इनके बारे में हम नहीं जानते. आज हम आपको एलोवेरा (Aloe Vera Benefits) के ऐसे गुणों के बारे में बतायेगे, जिनसे आपको अपनी हेल्थ को अच्छा बनाये रखने में काफी फ़ायदा होगा.

Aloe Vera Benefits in Hindi - बालों से लेकर सुंदर त्वचा तक, जानें एलोवेरा के अनगिनत फायदे
Aloe Vera Benefits in Hindi - बालों से लेकर सुंदर त्वचा तक, जानें एलोवेरा के अनगिनत फायदे
Advertisements

Aloe Vera Benefits in Hindi: एलोवेरा एक छोटा सा पौधा है जो देखने में भी अजीब लगता है, लेकिन इसके गुणों को गिनने के लिए आपको अपनी अंगुलिया कम पड़ जायेगी. एलोवेरा के पौधे को आप लगाना काफी आसान है. इससे कम पानी और कम धुप की जरूर होती है। इसलिए आप आसानी से एलोवेरा को अपने घर में भी लगा सकती है. एलोवेरा घर में लगाने से यह फ़ायदा होता है, कि यह घर में आने वाली हवा को क्लीन कर देता है.

एलोवेरा को घृत कुमारी भी कहते है. एलोवेरा को गुणकारी औरचमत्कारी औषधि माना जाता है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से बड़ी से बड़ी बीमारी भी ठीक हो जाती है. एलोवेरा के पत्तो में 12 प्रकार के विटामिन और एमिनो एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. एलोवेरा शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है. इसके साथ ही एलोवेरा के सेवन से शरीर में खून का स्तर भी बढता है.

Advertisements

एलोवेरा के कई अन्य फायदे है, इनके बारे में हम नहीं जानते. आज हम आपको एलोवेरा (Aloe Vera Benefits) के ऐसे गुणों के बारे में बतायेगे, जिनसे आपको अपनी हेल्थ को अच्छा बनाये रखने में काफी फ़ायदा होगा.

एलोवेरा के फायदे (Aloe Vera Benefits in Hindi)

मसूढ़ों को मजबूत बनाने

मुँह में अल्सर, मसूढ़ों से खून आने जैसी सभी प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करे. एलोवेरा में अनेक प्रकार के रोगाणुरोधी और जीवाणुरोधी गुण पाये जाते है. जिसके कारण है, मुँह और मसूढ़ों से जुडी प्रॉब्लम के इलाज में सहायक है. एलोवेरा में अनेक प्रकार के खनिज और विटामिन पाये जाते है, जो नयी कोशिकाओं के निर्माण में सहायक होते है.

Advertisements

मसूढ़ों को मजबूत बनाने और मसूढ़ों से आने वाले खून को रोकने के लिए एलोवेरा जैल से मसूढ़ों की मालिश करे. पेस्ट करने से पहले अपने पेस्ट में थोड़ा सा एलोवेरा पाउडर मिलाकर पेस्ट करे. दांतो और मसूढ़ों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए रोजाना एलोवेरा जूस पियें.

चेहरे की सुंदरता

अगर आप अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ाना चाहते है, तो अपने चेहरे पर रोजाना एलोवेरा जेल लगाये. एलोवेरा जैल लगाने से त्वचा को अंदर से पोषण मिलता है और त्वचा हाइड्रेट होती है, जिससे नयी कोशिकाओं का उत्पादन बढ़ता है. एलोवेरा लगाने से त्वचा में ग्लो आता है. इसके साथ ही एलर्जी, इन्फेक्शन और जले के निशान मिटाने के लिए भी एलोवेरा जैल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisements

मुंहासों को दूर करने

वसामय ग्रंथियों के अधिक सक्रीय हो जाने के कारण मुंहासों की प्रॉब्लम होने लगती है. ये एक ऐसी प्रॉब्लम है, जिससे अधिकतर लोग कई बार गुजरते है. मुंहासों को दूर करने के लिए उनपर दिन में दो से तीन बार एलोवेरा जैल लगाये.

वजन घटाने में

अगर आप वजन घटाने की सोच रहे है, तो एलोवेरा का सेवन करने से आपको बहुत फायदा होगा. एलोवेरा हमारे शरीर में रेचक की तरह काम करता है, जिससे हमारी पाचन किर्या उत्तेजित होती है. एलोवेरा का सेवन करने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है. इससे हमारे शरीर में ताजगी आती है और वजन भी घटता है.

बालो को बनाए लम्बा और घना

बालो को लम्बा, घना और सुन्दर बनाने का सपना हर किसी का होता है. अगर आपका भी ऐसा सपना है और आप उसे सच करना चाहते है, तो एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करे. एलोवेरा बालो के लिए अच्छा मॉइस्चराइज़र माना जाता है, इसीलिए इसके इस्तेमाल से बाल लम्बे और घने हो जाते है. एलोवेरा जैल लगाने से बालो की जड़ो को पोषण मिलता है, जिससे बाल मजबूत होते है. एलोवेरा बालो के पीएच का संतुलन भी बनाये रखता है.

रुसी से छुटकारा पाना

एलोवेरा जैल लगाने से रुसी से छुटकारा मिलता है और खुजली भी दूर होती है. एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाये और अपने बालो की जड़ो में इसे लगाए. अब अपने बालो को आधे घंटे के लिए गर्म टॉवल में लपेट दे| अब बालो को किसी अच्छे शैम्पू से धो ले. बालो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए यह सबसे बढ़िया घरेलू उपाय है.

गठिया रोग में फायदा

गठिया रोग के दर्द को कम करने और जोड़ो की सूजन को कम करने में भी एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है| एक रिसर्च के अनुसार एलोवेरा का रस पीने से शरीर की सूजन कम हो जाती है| अगर आप जोड़ो में दर्द और सूजन से परेशान है, तो रोजाना एलोवेरा जूस पीने की आदत डाले| 10 से 15 दिनों में ही आपको इसका असर साफ़ दिखाई देगा.

कब्ज और पेट से जुडी अनेक समस्या

कब्ज और पेट से जुडी अनेक समस्याओं के इलाज में एलोवेरा लाभकारी है. फाइबर की अधिक मात्रा होने के कारण एलोवेरा के सेवन से पाचन और मल त्याग की किर्या में सुधार होता है. एलोवेरा प्राकर्तिक रेचक की तरह काम करता है. एलोवेरा का रस पीने से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है.

मधुमेह में फायदेमंद

मधुमेह की बात की जाये तो मधुमेह रोगियों के लिए एलोवेरा का सेवन अमृत के समान है. एलोवेरा शरीर में इन्सुलिन के उत्पादन और शुगर के स्तर दोनों को कण्ट्रोल करके रखता है. इसके साथ ही शरीर के अन्य अंगो को शुगर के कारण होने वाले नुकसान से भी यह बचाता है. मधुमेह रोगियों को कम से कम तीन महीने तक रोजाना एलोवेरा का जूस पीना चाहिए.

ऐलोवेरा जूस के लाभ (Benefits of Aloe Vera juice in Hindi)

  1. एलोवेरा के रोजाना इस्तेमाल से हमारी Body की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है, और Body में खून की कमी भी नहीं आती.
  2. फटी एड़ीयो पर एलोवेरा जेल लगाने से आराम मिलता है.
  3. सुबह खाली पेट एलोवेरा का जूस पीने से पेट साफ हो जाता है, और पेट से जुडी सभी बीमारिया भी दूर हो जाती है.
  4. एलोवेरा का जूस (Aloe Vera juice) पीने से हीमोग्लोबिन की कमी दूर हो जाती है, और खून भी साफ़ होता है.
  5. Pimples से छुटकारा पाने का एलोवेरा अच्छा उपाय है. सुबह शाम एलोवेरा Facewash से Face धुले.
  6. जोड़ो के दर्द में एलोवेरा का जूस (Aloe Vera juice) पीने से आराम मिलता है.
  7. जूस पीने से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है.
  8. एलोवेरा जेल का Regular प्रयोग करके आप खुद को लंबे समय तक जवान बनाये रख सकते है.
  9. एक कप पानी में दो चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर आँखों को धोने से आँखों की जलन से निजात मिलता है.
  10. एलोवेरा जूस मिरगी (Epilepsy) के मरीज के लिए फायदेमंद है.
  11. बालो में एलोवेरा लगाने से बाल मजबूत , लंबे और घने हो जाते है.
  12. धुप में निकलने से पहले Body पर एलोवेरा का जूस लगाने से Sunburn से बचा जा सकता है.
  13. कटे अंगो पर, चोट लग जाने पर, जल जाने पर एलोवेरा लगाने से जल्दी लाभ होता है.
  14. सुबह खाली पेट 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जूस पीने से Body में पूरा दिन Energy बनी रहती है.
  15. एलोवेरा जूस या एलोवेरा जेल को मेहंदी में मिलाकर लगाने से बाल मजबूत हो जाते है.
  16. मोटापे से परेशान लोगो के लिए एलोवेरा जूस दवाई का काम करता है. एलोवेरा जूस पीने से वजन कम हो जाता है.

एलोवेरा ना केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि बालो और चेहरे के लिए भी लाभकारी होता है. इसके इस्तेमाल से बालो को सुन्दर, घना और चमकदार बनाया जा सकता है और साथ ही ये आपकी सुंदरता में भी चार चाँद लगा देता है.

ये भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: May 5, 2022 8:46 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *