साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) निगेटिव आया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. उन्होंने कहा कि उनका 15 दिनों के क्वारंटीन के बाद कोविड रिपोर्ट निगेटिव आया है.
अल्लू अर्जुन ने आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा सभी को नमस्कार! मेरा 15 दिनों के क्वारंटीन में रहने के बाद कोविड परीक्षण निगेटिव आया है। मैं अपने सभी शुभचिंतकों और प्रशंसकों को उनकी इच्छाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.
Meeting family after testing negative and 15 days of quarantine. Missed the kids soo much 🖤 pic.twitter.com/ubrBGI2mER
— Allu Arjun (@alluarjun) May 12, 2021
उन्होंने आगे कहा, हम उम्मीद करते हैं कि इस लॉकडाउन से मामलों को कम करने में मदद मिलेगी। घर में सुरक्षित रहें और सभी के प्यार के लिए धन्यवाद.
Hello everyone ! I have tested negative. I am doing well. Thank you all for the love. pic.twitter.com/srRB07Q3r3
— Allu Arjun (@alluarjun) May 12, 2021
आपको बता दें कि अर्जुन ने 28 अप्रैल को एक सोशल मीडिया पर अपने कोविड पॉजिटिव होने की घोषणा की थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘सभी को नमस्कार, मेरा कोविड पॉजिटिव आया है. मैंने खुद को घर पर अलग-थलग कर लिया है और प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं.’
Hello everyone!
I have tested positive for Covid. I have isolated myself.
I request those who have come in contact with me to get tested.
I request all my well wishers and fans not to worry as I am doing fine . Stay home, stay safe . pic.twitter.com/CAiKD6LzzP— Allu Arjun (@alluarjun) April 28, 2021
‘घर पर रहें, सुरक्षित रहें और मौका मिलने पर टीका लगवाएं. मैं अपने सभी शुभचिंतकों और प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरी चिंता न करें क्योंकि मैं ठीक हूं.’
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: July 3, 2022 7:51 pm