Aadhaar Update History: आधार अपडेट हिस्ट्री क्या है? इसे कैसे यूज़ करते है, यहां जानें

Aadhaar Update History: क्या आपको आधार अपडेट हिस्ट्री फीचर के बारे में पता है? अगर नही पता है. तो आज हम आपको आधार न्यूज़ की इस श्रृंखला में UIDAI द्वारा जोड़े गए नये फीचर ‘आधार अपडेट हिस्ट्री’ के बारे में बताएंगे.

Advertisements

Aadhaar Update History: क्या आपको आधार अपडेट हिस्ट्री  फीचर के बारे में पता है? अगर नही पता है. तो आज हम आपको आधार न्यूज़ की इस श्रृंखला में यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जोड़े गए नये फीचर ‘आधार अपडेट हिस्ट्री’ के बारे में बताएंगे. इस फीचर की वजह से यूज़र्स अब अपने आधार कार्ड की पूरी अपडेट हिस्ट्री देख सकते है.

आधार अपडेट हिस्ट्री फीचर में आपका आधार कब अपडेट हुआ, आपने आधार में कितनी बार परिवर्तन कराया है चाहे वो आपका नाम हो या घर का पता या मोबाइल नंबर या जेंडर हो. ये सब जानकारी आप को आधार के इस नए फीचर ‘आधार अपडेट’ द्वारा मिल जाएगा. इतना ही नही आप इस डॉक्यूमेंट को डाउनलोड भी कर सकते है. इस फीचर का फायदा ये होगा कि आपको ये जानकारी रहेगी कि आपने आधार में कब क्या बदलाव करवाया है.

Advertisements

Aadhaar PAN Card Linking: आधार कार्ड को पैन से कैसे करे लिंक, यहां जानें

UIDAI के सीईओ डॉ. अजय भूषण पांडेय ने कहा कि आधार के साथ नए फीचर के जुड़ने पर यूज़र अपने आधार की अपडेट की गई हिस्ट्री को UIDAI की वेबसाइट पर देख पाएंगे. उन्होंने बताया कि इसका बीटा वर्ज़न लॉन्च किया गया है. तो आइए आधार अपडेट हिस्ट्री फीचर को कैसे यूज़ करते है वो बताते है-

Advertisements
  1. सबसे पहले आप UIADI के आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं.
  2. उसके बाद आपको आधार अपडेट हिस्ट्री का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
  3. इसके बाद एक पेज ओपन होगा उसपर अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और सिक्यॉरिटी कैप्चा डालना होगा.
  4. इसके बाद आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा.
  5. फिर उसके बाद आपको वो ओटीपी नंबर को यहां डालना है.
  6. आपको स्क्रीन पर आधार अपडेट की गई हिस्ट्री आप के सामने आ जाएगी.
  7.  इस आधार अपडेट हिस्ट्री को यहां से डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है.

आपके आधार कार्ड का कही गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा, यहां जानें

आधार अपडेट हिस्ट्री एक ऑथेंटिक डॉक्यूमेंट के तौर पर काम करेगा और इसका इस्तेमाल स्कूल एडमिशन व जॉब्स में किया जा सकेगा.

Advertisements

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: November 25, 2022 8:57 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *