Benefits of Coconut Oil: आजकल लोग बाजार में आए नए-नए स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने में लगे रहते हैं. लेकिन आपको पता है कि आपके घर में ही एक बहुत बड़ा फायदेमंद चीज हैं. जिसके इस्तेमाल से आपके शरीर में, चेहरे में एक अनोखी चमक आ जाएगी और बाकी प्रोडक्ट्स के दाम से भी कम भी होगी. आपके चेहरे पर केमिकल का इस्तेमाल भी कम होगा। सबसे सस्ती और फायदेमंद चीज जो लगभग हर घर में होगी वो है नारियल तेल. आइये जानते है नारियल तेल के फायदे.
नारियल तेल के फायदे – Benefits of Coconut Oil (Nariyal Tel) in Hindi
- नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हमारी त्वचा को धूप और सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है.
- नारियल तेल एक मॉइस्चराइजर के तरह भी काम करता है, जो हमारी त्वचा को खुश्की से बचाने के लिए उपयोग होता है, और चेहरे को नमी प्रदान करता है.
- नारियल तेल हमारे कोशिका वृद्धि को भी बढ़ावा देने में बहुत सहायक होता है और हमारे Damaged Skin को Repair करने में भी मदद करता है.
- हमारे बालों के लिए भी नारियल तेल बहुत अच्छा होता है इससे हमारा बाल मजबूत होता है और चमक बनी रहती है, हर रोज रात को बालों में मसाज (हल्के हाथों से) करने पर ठंडक मिलती है.
- नहाने से पहले पूरे शरीर को नारियल तेल से मसाज करने के बाद स्नान करने से शरीर में भी चमक बनी रहती है. यह एक बॉडी स्क्रबर जैसे भी काम करता है.
- रात में केहुनी, पैर, बाँह आदि में तेल लगाने से कालापन दूर होता है और मसाज ऑयल की तरह भी उपयोग किया जाता है.
- नारियल तेल को शहद के साथ मिलाकर आंखों के नीचे लगाने से गहरी झुर्रियाँ और कालापन भी दूर होता है.
- शायद ही सभी जानते होंगे कि आंखों के मेकअप को उतारने में भी बहुत आसान होता है. रुई में नारियल तेल डालकर आप आसानी से आंखों का मेकअप उतार सकते है.
ये भी पढ़ें
- Vitamin B12 Deficiency Causes: विटामिन बी 12 की कमी के कारण, लक्षण और इसका उपचार
- Vitamin D Deficiency In Hindi: जानिए विटामिन डी की कमी के कारण, लक्षण और उपचार
- Breast Cancer Symptoms: जानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, कारण और इसके इलाज
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: June 24, 2022 7:22 am