Akshay Kumar Biography: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का जीवन परिचय, यहां जानिए

Akshay Kumar Biography in Hindi: अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया, एक आम आदमी जिसने कभी बुलंदियों को छूने का सपना नहीं देखा था.
Advertisements

Akshay Kumar Biography in Hindi: अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया, एक आम आदमी जिसने कभी बुलंदियों को छूने का सपना नहीं देखा था. अक्षय फिल्मों में आने से पहले बेंकोक एक रेस्तरां में बावर्ची की नौकरी करते थे. उन्होंने बैंकॉक में जुडो कराटे का प्रशिक्षण लिया और बाद में खुद उसके प्रशिक्षक बन गए. एक छात्र के कहने पर उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू कि और फिर अपने रूप और एक्शन कि वजह से फिल्म जगत में कदम रहा.

अक्षय कुमार का जीवन परिचय – Akshay Kumar Biography in Hindi

  1. जन्म तिथि: 9 सितम्बर,196
  2. जन्म नाम: राजीव हरी ओम भाटिया
  3. जन्म स्थान: अमृतसर,पंजाब
  4. कद: 6’1″
  5. पत्नी: ट्विंकल खन्ना,बेटा:आरव
  6. पहली फिल्म: सौगंध
  7. पहली सफल फिल्म: खिलाड़ी
  8. उपनाम: अक्की,मैक
  9. ख़िताब: पद्मा श्री

अक्षय कुमार का करियर – Akshay Kumar Film Career in Hindi

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘सुगंध’ से की थी. जिसके बाद उन्होंने ‘खिलाडी फिल्म की. इससे पहले उन्होंने बैंकॉक में जुडो कराटे का प्रशिक्षण लिया और बाद में खुद प्रशिक्षक बन गए. मॉडलिंग की दुनिया में सफलता मिलने पर उन्होंने अपना नाम बदल कर अक्षय रख लिया.

Advertisements
Akshay Kumar Biography
Akshay Kumar Biography

उनकी पहली फिल्म सुगंध दर्शकों को पसंद नहीं आई. 1994 में रिलीज हुई उनकी फिल्में ‘मैं खिलाडी तू अनारी’ और ‘मोहरा’ उस साल की सबसे सफल फिल्में रही. इस सफलता को देखते हुए यशराज की फिल्म ‘यह दिल्लगी’ में भी काम किया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिय भी नॉमिनेट भी किया गया था.

1995 में अक्षय की तीसरी फिल्म ‘सबसे बड़ा खिलाडी’ आई जो दर्शकों को काफी पसंद आई. इसके बाद उनकी फिल्म ‘खिलाडियों का खिलाडी’ भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. इसके बाद 1997 में वे यशराज फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में काम किया. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ शाहरुख़ खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर भी मुख्य भूमिका में थे. अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ सह- अभिनेता का पुरस्कार मिला.

Advertisements
Akshay Kumar Biography

2000 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और उनकी फिल्में ‘हेरा फेरी’, ‘धड़कन’ दर्शकों को बेहद पसंद आई. उनकी अगली फिल्म ‘अजनबी’ में उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला. ‘हेरा फेरी’ की सफलता को देखते हुए अक्षय ने कॉमेडी की तरफ कदम बढाया और वे हास्य फिल्मों में दिखने लगे.

2007 अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फ़िल्मी करियर का सर्वश्रेष्ठ साल रहा और उन्होंने एक के बाद एक 4 बड़ी सफल फिल्में दी. ‘नमस्ते लंदन’, ‘हे बेबी’, ‘भूलभुलैया’ और ‘वेलकम’ की सफलता के बाद वे बॉलीवुड के भरोसेमंद सितारे बन गए. इसी दौरान बॉलीवुड को एक नयी जोड़ी मिली अक्षय-कटरीना की जो परदे पर दर्शकों को बेहद पसंद आई. इस जोड़ी ने कई सफल फिल्में दी जैसे – ‘नमस्ते लंदन’, ‘वेलकम’, ‘सिंह इस किंग’, ‘हमको दीवाना कर गए’ और बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन जोड़ी जाने जाने लगी.

Advertisements
Akshay Kumar Biography

2009 में उन्होंने छोटे परदे पर वापसी की धारावाहिक ‘खतरों के खिलाडी’ से. 2009 में उनकी सभी फिल्में असफल रही पर 2010 में फिल्म हाउसफुल से सफल वापसी की.

अक्षय कुमार की निजी जिंदगी – Akshay Kumar Personal Life in Hindi

अक्षय कुमार ने अपनी पढाई डोन बोस्को स्कूल और खालसा कॉलेज से की है. बचपन से ही उन्हें खेल कूद और जुडो कराटे का शौक था. पर उनके पिता को डर था कि अक्षय के इस शौक के कारण उनकी पढाई ख़राब हो जाएगी और उन्हें वादा किया कि अगर अक्षय परीक्षा में प्रथम आये तो उन्हें उनका मनपसंद तोहफा मिलेगा. अक्षय परीक्षा में प्रथम आये और उन्हें बेंकोक जाकर जुडो कराटे सीखने का मौका मिला.

Akshay Kumar Family Photo

अक्षय कुमार कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. जिनमे शामिल है करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, ट्विंकल खन्ना, माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण शिल्पा शेट्टी. बाद में अक्षय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली.जिससे उन्हें एक बेटा और एक बेटी है जिनका नाम आरव और नितारा है.

अक्षय कुमार की टॉप 20 फिल्म – Akshay kumar Top 20 films in Hindi

क्रमांक फिल्म का नाम रिलीज डेट निर्माता निर्देशक सहकलाकार
1. खिलाडी 5 जून 1992 गिरीश जैन मस्तान बुर्मवाल्ला, अब्बास बुर्मवाला आयेशा जुल्का, दीपक तिजोरी
2. मोहरा 1 जुलाई 1994 गुलशन राय राजिव राय रवीना टंडन, नसीरुद्धीन शाह
3. संघर्ष 3 सितम्बर 1999 मुकेश भट्ट तनुजा चंद्रा प्रीती जिंटा
4. हेरा फेरी 31 मार्च 2000 ए.जी.नाडीयावाला प्रियदर्शन परेश रावल, सुनील शेट्टी और तब्बू
5. मुझसे शादी करोगी 30 जुलाई 2004 साजिद नाडियावाला डेविड धवन सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा
6. फिर हेरा-फेरी 9 जून 2006 ए.डे नीरज वोरा सुनील शेट्टी, बिपाशा बासु, रिमी सेन
7. नमस्ते लन्दन 23 मार्च 2007 विपुल अमृत लाल शाह विपुल अमृत शाह कटरीना कैफ, ऋषि कपूर
8. भूल-भुल्लैया 12अक्टूबर 2007 भूषण कुमार प्रियदर्शन विद्या बालानअमीषा पटेल, जिमी शेरगिल
9. वेलकम 21 दिसम्बर 2007 फिरोज.ए, नाडियावाला अनीसबज्मी कटरीनाकैफ, मल्लिका शेरावत, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, परेश रावल
10. सिंह इज किंग 8 अगस्त 2008 विपुल अमृतलाल शाह अनीस बज्मी कटरीना कैफ
11. राऊडी राठोड 1 जून 2012 रजत रवैल, संजय लीला भंसाली, रोंनी स्क्रूवाला प्रभु देवा सोनाक्षी सिन्हा
12. ओह माई गॉड 28 सितम्बर 2012 अक्षय कुमार, परेश रावल उमेश शुक्ला परेश रावल, मिथुन चक्रवर्ती
13. स्पेशल 26 5 फरवरी 2013 शीतल भाटिया, कुमार मंगत नीरज पांडे मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर, काजल अग्रवाल, जिमी शेरगिल दिव्या दत्ता
14. होलीडे 6 जून 2014 अरुणा भाटिया ए.आर.मुरुगडोस सोनाक्षी सिन्हा
15. बेबी 23 जनवरी 2015 भूषण कुमार नीरज पांडे तापसी पुन्नू
16. गब्बर इस बेक 1 मई 2015 संजय लीला भंसाली कृष श्रुति हसन
17. एयरलिफ्ट 22 जनवरी 2016 निखिल अडवानी राजा कृष्णन मेनन निमृत कौर
18. जॉली एलएलबी 10 फरवरी 2017 फॉक्स स्टार स्टूडियो सुभाष कपूर हुमा कुरैशी
19. टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 अगस्त 2017 अरुणा भाटिया श्री नारायण सिंह भूमि पड़नेकर
20. पेडमैन 9 फरवरी 2018 ट्विंकल खन्ना आर.बाल्की सोनम कपूर, राधिका आप्टे

अक्षय कुमार और अवार्ड्स – Akshay Kumar’s Award’s in Hindi

  1. 2001 फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक: अजनबी
  2. 2004 फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता: मुझसे शादी करोगे
  3. 2004 फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता: मुझसे शादी करोगे
  4. 2005 फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता: गरम मसाला

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.