प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज राजस्थान वासियों को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) की सौगात दी. आज सुबह 11 बजे दिल्ली से पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अजमेर -दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हर झंडी दिखाई. आपको बता दे, ये ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी.
यात्रियों के लिए इस ट्रेन का संचालन 13 अप्रैल 2023 से शुरू होगा. चलिए जानते है दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट और किराया के बारे में विस्तार से.
अजमेर -दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन का रूट
यह ट्रेन यात्रियों के लिए नियमित रूप से 13 अप्रैल 2023 से शुरू होगी. यह ट्रेन राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन और दिल्ली कैंट स्टेशन के बीच चलेगी. यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव स्टेशन पर रुकते हुए दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
Prime Minister Shri @narendramodi Ji will flag off Rajasthan’s first #VandeBharatExpress train on 12th April, 2023 via video conferencing.
Watch Live:
• https://t.co/4uWaiFbEj2
• https://t.co/fWZSwwArt6
• https://t.co/JbjbhYxMqs
• https://t.co/F8P2zqDnmF pic.twitter.com/FtId7VX67G— Arjun Munda (@MundaArjun) April 12, 2023
अजमेर -दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन का पूरा टाइम टेबल
भारतीय रेलवे के अनुसार, अजमेर -दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. गाड़ी संख्या 20977 वंदे भारत ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और 11 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 20978 वंदे भारत ट्रेन शाम 18.40 बजे दिल्ली कैंट से चलेगी जो रात 11 बजकर 55 मिनट पर अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल नीचे दिया गया है.
अजमेर से दिल्ली का सफर का समय
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) अजमेर से दिल्ली के बीच की दुरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. आपको बता दें, अजमेर दिल्ली रूट पर सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है जो अजमेर और दिल्ली के बीच की दुरी को 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है. इस लिहाज से देखा जाए तो वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से 1 घंटे पहले अपने गंतव्य स्थान अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही रही है.
दिल्ली अजमेर वंदे भारत ट्रेन का कितना होगा किराया ?
दिल्ली अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए बुकिंग आप आईआरसीटीसी की साइट जाकर कर सकते है.
Delhi-Ajmer Vande Bharat (20978): From Delhi Cantt to Ajmer Railway station
AC Chair Car – Rs 1250
Executive Chair Car – Rs 2270
Ajmer-Delhi Vande Bharat (20977): From Ajmer to Delhi Cantt Railway station
AC Chair Car – Rs 1085
Executive Chair Car – Rs 2075
Jaipur-Delhi Vande Bharat (20977): From Jaipur to Delhi Cantt Railway station
AC Chair Car – Rs 880
Executive Chair Car – Rs 1650
Delhi-Jaipur Vande Bharat (20978): From Delhi Cantt to Jaipur Railway station
AC Chair Car – Rs 1050
Executive Chair Car – Rs 1845
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: September 24, 2023 12:05 pm