भारत की मोदी सरकार में भारतीय सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath Recruitment Scheme) लॉन्च की है. इस योजना का मुख्य लक्ष्य विश्व में भारतीय सेनाओं को बेहतरीन सेना बनना. इस योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को सेना में केवल 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा. और नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा.
The Union Cabinet chaired by Prime Minister Shri @narendramodi today approved an attractive recruitment scheme for Indian youth to serve in the Armed Forces.
The scheme is called AGNIPATH and the youth selected under this scheme will be known as Agniveers. pic.twitter.com/ogrikrmhcz
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 14, 2022
भारतीय सेना के इस योजना में शामिल होने वाले नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा. योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती किया जाएगा. भर्ती होने युवाओं उम्र 17.5 से 21 साल की के बीच होंगे. रक्षा मंत्रालत ने 14 जून को ‘अग्निपथ’ योजना लांच की है. आइए जानते हैं कि यह अग्निपथ योजना के फायदे और खासियत के बारे में
Agneepath Scheme Features | अग्निपथ योजना की खासियत
योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती होने वाले वाले जवानों को प्रति माह ₹ 30,000-40,000 का वेतन मिलेगा. पहले साल में जवानो को 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा. वहीं, आखिरी यानी चौथी साल में यह बढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा. इसके साथ ही भारतीय सेना में शामिल होने वाले युवाओं का 48 लाख रुपये का बीमा कवर भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी.
What Is Agnipath Recruitment Scheme | क्या है ‘अग्निपथ’ योजना
इस समय भारतीय सेनाओ की औसत आयु ३२ साल है. अग्निपथ योजना के लागु हो जाने के बाद बहरतीय सेना की उम्र 24 से 26 वर्ष ही रह जाएगी. इस योजना से भारतीय सेना को हाई स्किल रिसोर्स भी मिलेगा’ योजना के तहत हर साल भारतीय सेना में लगभग 42 हजार युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जायेगा.
Join #IndianArmy as #Agniveer and explore the prospects to Learn, Earn and Serve the Nation.#BharatKeAgniveer#IndianArmy pic.twitter.com/qTALIaB1bW
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) June 15, 2022
इस योजना के मुताबिक 25 फीसदी युवाओ को सेना में अन्य पदों पर आगे बढ़ने का मौका दिया जायेगा जबकि बाकी 75 फीसदी लोगों को रिटायर होना पड़ेगा. योजना से रिटायर हुए जवानों को पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, मंत्रालयों में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी. आइए जानते हैं अग्निपथ योजना की 10 बड़ी बातें-
Agnipath Yoajan Important Points | अग्निपथ योजना की बड़ी बातें
- इस योजना के तहत केवल 4 साल के लिए भारतीय सेना में युवाओ को भर्ती किया जायेगा.
- ४ साल अपनी सेवा देने का दौरान जवानो को अच्छे वेतन के साथ ही सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा.
- इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल के युवा भर्ती हो सकेंगे.
- भर्ती होने वाले जवानों को 6 महीने तक की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी.
- भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को 10-12वीं क्लास पास करनी होगी.
- इस योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों को अग्निवीर कहा जाएगा. सेवा के दौरान अगर कोई अग्निवीर शहीद होता है तो उसके परिजनों को सेवा निधि के साथ ही 1 करोड़ रुपए और बाकी नौकरी का वेतन भी दिया जायेगा.
- चार साल की नौकरी के बाद रिटायर हुए जवानों को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी.इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
- सेना में पहले और दूसरे साल 40 हजार, तीसरे साल 45 हजार और चौथे साल 50 हजार भर्तियां होंगी.
- नेवी में पहले-दूसरे साल 3 हजार और तीसरे चौथे साल भी इतनी ही भर्तियां होंगी.
- एयरफोर्स में पहले साल 3500, दूसरे साल 4400 और तीसरे साल 5300 जवानों की भर्तियां की जाएंगी.
ये भी पढ़ें
- PM Kisan Maandhan Yojana 2022: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, दस्तावेज, पात्रता और लाभ
- PM Sukanya Samriddhi Yojana: क्या है पीएम सुकन्या समृद्धि योजना? कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- PM Kisan Nidhi Correction: पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन सही कैसे करें
हिंदी न्यूज़ के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: June 21, 2022 9:20 pm