Acer Predator Helios 500 गेमिंग नोटबुक भारत में हुआ लॉन्च, जाने इसकी खासियत

Advertisements

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड एसर ने अपनी ‘हेलियोस’ गेमिंग सीरीज का विस्तार करते हुए एक नया गेमिंग नोटबुक ‘Predator Helios 500’ भारतीय बाजार लॉन्च कर दिया है, जो कि दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इंटेल सीआई9 संस्करण आप 2,49,999 रुपये में और सीआई7 संस्करण आप 1,99,999 रुपये में खरीद सकते है।

Acer Predator Helios 500 गेमिंग नोटबुक: स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स

अगर एसर Predator Helios 500 गेमिंग नोटबुक के फीचर्स की बात करे तो इसमें 8th generation का इंटेल कोर i9-8950HK प्रोसेसर के साथ Nvidia जीटीएक्स1070 8 जीबी ग्राफिक कार्ड या एएमडी रेजेन 7 2700 ग्राफिक कार्ड या एएमडी वेगा 56 ग्राफिक कार्ड लगा है। नोटबुक 64 जीबी की मेमोरी और 256 जीबी की PCIe NVMe SSD के साथ आती है।

मॉडल के मुताबिक, Predator Helios 500 में या तो 17.3 इंच 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले या फिर फुल एचडी आईपीएस पैनल मौजूद होगा। डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट और NVIDIA G-SYNC सपोर्ट देखने को मिलती है।

एसर Predator Helios 500के खूबियों की बात करे तो इसमें एक बड़ा कीबोर्ड भी मौजूद है। कीबोर्ड में RGB इल्लुमिनाशन, एंटी-घोस्टिंग तकनीक, और पांच डेडिकेटेड प्रोग्रामेबल कीज शामिल है। यह गेमिंग नोटबुक 1.68 करोड़ रंगों को सपोर्ट करता है।

Updated On: July 25, 2018 8:35 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *