आधार से PAN कार्ड को लिंक करने की अंतिम तारीख बढ़ी, अब ये होगी आखिरी तारीख

Aadhaar-PAN Linking: केंद्र की मोदी सरकार ने आधार को पैन से लिंक करने की तारीख को बढाकर 30 जून 2021 कर दिया है. आपको बता दें, आधार से पैन कार्ड को लिंक (Aadhaar-PAN Linking) करने की आखिरी तारीख आज यानी 31 मार्च 2021 थी

Aadhaar Card PAN Card Link: आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसें करे लिंक, जानिए यहां पूरी विधि (Image Source: Pixabay)
Aadhaar Card PAN Card Link: आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसें करे लिंक, जानिए यहां पूरी विधि (Image Source: Pixabay)
Advertisements

Aadhaar-PAN Linking:  केंद्र की मोदी सरकार ने आधार को पैन से लिंक करने की तारीख को बढाकर 30 जून 2021 कर दिया है. आपको बता दें, आधार से पैन कार्ड को लिंक (Aadhaar-PAN Linking) करने की आखिरी तारीख आज यानी 31 मार्च 2021 थी, जिसे केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया है. ऐसे में अभी तक जिन लोगों ने अपना आधार से पैन लिंक नहीं कराया है उनके लिए ये बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है. आयकर विभाग ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है.

आयकर विभाग (Income Tax Department)  के अनुसार, ‘केंद्र सरकार COVID-19 महामारी से उत्पन्न कठिनाइयों के मद्देनजर आधार नंबर को पैन से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 से बढ़ाकर 30 जून, 2021 तक करती है.’

Advertisements

अगर आपने अपने आधार को पैन से लिंक (Aadhaar-PAN Linking) नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जायेगा और इसके साथ ही आपको इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 272B के तहत 10,000 रुपये की पेनल्टी भी चुकानी पड़ सकती है. इसलिए आप जल्दी से जल्दी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड को लिंक करा लीजिये. आइए जानते हैं आप Aadhaar को PAN कार्ड को ल‍िंक कैसे कर सकते हैं-

Advertisements

पैन और आधार को लिंक कैसे करें (Aadhaar-PAN Linking)-

  • सबसे पहले आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
  • यहां पर बाईं तरफ आपको Link Aadhaar का विकल्प दिखेगा, इसको क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको PAN, AADHAAR और आधार में आपका नाम जैसे लिखा है, भरना है
  • अगर आपके आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल है तो ‘I have only year of birth in aadhaar card’ के बॉक्स को टिक करें
  • कैप्चा कोड डालें या OTP के लिए टिक करें
  • लिंक आधार के बटन को क्लिक करें, बस हो गया आपको PAN और Aadhaar लिंक

SMS से PAN – Aadhaar Card Link

SMS सेवा का इस्तेमाल करने के लिए 567678 या 56161 पर मैसेज भेज कर आधार को पैन कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है.

ऐसे चेक करें स्टेटस

  • सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
  • बाईं तरफ ‘Link Aadhaar’ के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपने स्टेटस को देखने के लिए ‘Click here’ पर क्लिक करें.
  • नई विंडो पर पैन और आधार की डिटेल्स भरें. अपना स्टेटस चेक कर लें.
  • अगर आधार और पैन लिंक नहीं कराया है तो तुरंत कराएं.

India NewsEntertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK और TWITTER पेज से.

Updated On: November 25, 2022 8:43 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *