Aadhaar Mobile Number Link: भारत सरकार ने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. अब आप घर बैठें ही कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. पहले मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने के लिए आधार सेंटर पर जाकर अपनी बायॉमेट्रिक स्कैनिंग करनी होती थी. बायॉमेट्रिक डिटेल की पुष्टि होने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाती थी. लेकिन अब UIDAI ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिसकी वजह से आप मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से घर बैठे लिंक कर सकते हैं.
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें
- सबसे पहले आपको मोबाइल से UIDAI टोल फ्री नंबर 14546 डायल करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देगा, उन ऑप्शन मे से एक नागरिकता वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, या फिर सीधे नंबर 1 को डायल कर सकते है.
- अब मोबाइल से नंबर 1 को दबाकर मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक करने की अनुमति देनी होगी.
- आपको आधार कार्ड नंबर डालने को कहा जाएगा, उसके बाद आप अपना आधार नंबर डाले और उसके बाद कन्फर्म करने के लिए नंबर 1 को दबाए.
- कुछ देर बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को अपने मोबाइल डायल करके OK कर देना है.
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से वेरीफाई हो जाएगा.आपके मोबाइल पर वैरिफिकेशन मैसेज आ जाएगा.
आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से जोड़ने के लिए डॉक्यूमेंट-
- मोबाइल को आधार से लिंक कराने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है.
- ओटीपी के लिए आपके पास सिम कार्ड होना चाहिए जिसपर आपको ओटीपी आएगा.
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को जोड़ते समय फिंगरप्रिंट भी देने होंगे.
ये भी पढ़ें
- कार या बाइक दुर्घटना होने के बाद कैसे करें इंश्योरेंस क्लेम, यहां जानिए
- आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसें करे लिंक, यहां जानिए पूरी विधि
- पैन कार्ड पर अपना नाम, जन्मतिथि और घर का पता कैसे करें अपडेट, यहां जानिए
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.