Aadhaar-Bank Account Linking: आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे करें लिंक, यहां जानें पूरी विधि

Aadhaar-Bank Account Linking: आइए जानते है कि आप अपना आधार नंबर अपने बैंक अकाउंट से कैसें लिंक करा सकते हैं. बिना परेशानी के कुछ ही समय में आप घर बैठे आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं.
Aadhaar Card PAN Card Link: आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसें करे लिंक, जानिए यहां पूरी विधि (Image Source: Pixabay)

Aadhaar Card PAN Card Link: आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसें करे लिंक, जानिए यहां पूरी विधि (Image Source: Pixabay)

Advertisements

जब से आधार कार्ड चलन में आया है तभी से इसका महत्व बढ़ गया है, जैसे अगर सब्सिडी लेना है तो आधार को गैस कार्ड से लिंक कराओ, राशन लेना हो तो आधार को राशन कार्ड से लिंक कराओ या आधार को पेनकार्ड से लिंक कराओ। अब भारत सरकार ने आधार कार्ड को बैंक से लिंक करना अनिवार्य कर चुकी है.

यदि आप को सरकारी योजनाओं का अच्छे प्रकार से उपयोग करना है तो आप को अपना आधार बैंक से लिंक करना आवश्यक होगा। अदि आप ने अपने आधार को बैंक से लिंक नहीं कराया तो आपका बैंक अकाउंट Invalid (अमान्य) हो सकता है। तो आइये आप को बताते है कि अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक कैसे करना है.

अब परेशानी ये है कि बहुत से लोगो के पास इतना समय नही होता है कि वो बैंक जाकर और लाइन में लगकर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाये तो उन लोगो के सामने यही सवाल होता। लेकिन परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप बिना कोई परेशानी के बस कुछ ही समय देकर घर बैठे अपने आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक कर सकते है।

बता दे, कोई भी बैंक हो जैसे State bank of India(SBI), Punjab National Bank(PNB), Oriental Bank of Commerce(OBC), HDFC, ICICI,Canara, Axis Bank सभी बैंकों में आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवा सकते हैं| ये बैंक ऑनलाइन सुविधा देते है अपने आधार को लिंक करने की.

आधार कार्ड को तीन प्रकार से बैंक खाते से लिंक कराया जा सकता है, जो नीचे बताया गया –

पहला – यदि आपके पास नेट बैंकिंग है तो आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ सकते हैं |
दूसरा – बैंक में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर के बैंक खाते को आधार से जोड़ सकते हैं|
तीसरा – एटीएम के द्वारा लिंक करना

1. नेट बैंकिंग के द्वारा आधार को बैंक खाते को लिंक करना

सबसे पहले आपको जिस दिन बैंक से आप अपना आधार कार्ड लिंक करवा रहे हैं बैंक की वेबसाइट में जाए. उसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करें।
अब आपको लेफ्ट साइड में माय अकाउंट (my account) दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
उसके बाद नीचे की ओर आधार कार्ड नंबर पर क्लिक करें।
अब आपको राइट साइड में आधार रजिस्ट्रेशन में सारी डिटेल्स भरनी होंगी।
अब आप ट्रांजैक्शन अकाउंट पर अपना अकाउंट सेलेक्ट करें।
मोबाइल नंबर अपने आप सिलेक्ट हो जाएगा जो कि आपने पहले से किया हुआ होगा।
आधार नंबर पर अपना आधार नंबर डालना होगा।
अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें प्यारे दोस्तों अब आपका आधार कार्ड नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो चुका है.

2. बैंक में जाकर आधार कार्ड को जोड़ना

जब आप बैंक में जाएंगे।
वहां पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा।
इस एप्लीकेशन फॉर्म पर अपनी सारी डिटेल भरे ,अपना नाम आधार कार्ड नंबर एड्रेस सही से भरे।
इस एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक वालों के पास दे।
वह आधार कार्ड नंबर को बैंक खाते से लिंक करवा देंगे।

3. SMS के द्वारा से आधार को बैंक खाते से लिंक करना

ये तरीका उन लोगो के लिए है जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर को बैंक से जोड़ रखा है. आपको अपने मोबाइल नंबर से ये मेसेज करना है :
SMS में लिखे
UID <स्पेस> आधार नंबर <स्पेस> बैंक अकाउंट नंबर
और उसे 567676 नंबर पर भेज दे.
उसके बाद आपके पास आधार कार्ड बैंक से लिंक होने के मैसेज आने लगेंगे,और अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में लिंक नही है तो भी आपका पास मेसेज आ जायेगा.

4. एटीएम के माध्यम से आधार को बैंक खाते को लिंक करना

इसके लिए आपको अपने नजदीकी एटीएम पर जाना होगा।
जिस भी बैंक खाते से लिंक करवाना चाहते है.
उसी एटीएम पर जाएं।
अपना कार्ड मशीन में डालें।
अपना पिन नंबर डालें।
मैं न्यू (menu service) सर्विस सेलेक्ट करें।
आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करें।
अब आप आधार रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करे।
अपना आधार नंबर डालें।
इस तरह से अब आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ चुका है।