BY: News Aadhaar | 28 April 2023
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली एक बचत योजना है, जो 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के भारतीय बुजुर्गों के लिए है.
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक भारत के किसी भी पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा सकते हैं.
इस स्कीम के अंतर्गत आप कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं.
वर्तमान में इस पर 8.2 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, जो अन्य बचत खातों या एफडी की तुलना अधिक होता है.
योजना में भारत सरकार ग्राहकों को हर तिमाही के आधार पर ब्याज ट्रांसफर करती है.
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के अंतर्गत आपको नॉमिनेशन फैसिलिटी भी दी जाती है.
इस योजना के तहत आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रूपये प्रतिवर्ष टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में आपको जो आमदनी मिलती है, वह डायरेक्ट आपके सेविंग अकाउंट में ही ट्रांसफर की जाती है.
2 वर्ष पूरे होने से पहले निकालने पर जमा राशि का 1.5% और 2 वर्ष के बाद निकालने पर जमा राशि का 1% जुर्माना देना होता है.
अकाउंट के 5 साल के मैच्योर होने के बाद आप इसे तीन साल के लिए और बढ़ा सकते है.