By: News Aadhaar
अधिकतम निवेश राशि
एक निवेशक PPF में प्रतिवर्ष कम से कम 500 रुपए और 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है.
आयकर में छूट
PPF निवेश से प्राप्त लाभ पर आपको कोई इनकम टैक्स नहीं देना होता है.
सुरक्षित निवेश
PPF एक सुरक्षित निवेश है जो रिस्क फ्री होता है. इसकी गारंटी भारत सरकार देती है.
वर्तमान ब्याज दर
PPF की वर्तमान ब्याज दर 7.1% है जो देश के अन्य बैंकों की तुलना में बहुत ज्यादा है. यह ब्याज दर नियमित अंतरालों पर निर्धारित की जाती है.
PPF पर लोन
PPF पर लोन की भी सुविधा उपलब्ध है. अकाउंट खुलने के बाद तीसरे से छठे साल के बीच आप लोन ले सकते है.
PPF में निकासी
PPF में आप 5 साल तक पैसे को निकाल नहीं सकते है. उसके बाद निकासी की जा सकती है.
मैच्योरिटी के बाद अवधि को बढ़ाना
PPF में 15 सालों के लिए निवेश करना होता है. लेकिन इसे 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है.
ज्यादा अकाउंट कर सकते हैं मर्ज
आप एक से ज्यादा पीपीएफ अकाउंट्स को एक सिंगल पीपीएफ अकाउंट में मर्ज कर सकते है