By : News Aadhaar
अगर आप पीपीएफ में पैसा निवेश करते है तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आइये जानते है उस खबर के बारे में
यदि आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश कर रहे हैं तो हर महीने की 5 तारीख से पहले अपने पीपीएफ खाते में पैसा जमा कर देना चाहिए.
अगर आप 5 तारीख से पहले ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पीपीएफ पर मिलने वाला रिटर्न कम होगा.
पीपीएफ में पैसा जमा करने करने के लिए महीने की 5 तारीख बहुत ही खास है. अगर आप इस तारीख को पैसा जमा नहीं करते हैं तो आपको हर महीने नुकसान उठाना पड़ सकता है.
आपको बता दें, वित्त मंत्रालय हर तिमाही में ब्याज दरों की समीक्षा करता है. इसलिए हर महीने की 5 तारीख से लेकर महीने की आखिरी तारीख तक PPF मिनिमम बैलेंस पर ब्याज लगता है.
अगर आपने अप्रैल महीने में १०००० रूपये 4 अप्रैल को जमा किया है तो आपको अप्रैल महीने के ब्याज का लाभ मिलेगा।. लेकिन अगर ५ अप्रैल के बाद जमा किया है तो PPF पर ब्याज का लाभ नहीं मिलेगा.
आपको बता दें, एक साल में निवेशक मिनिमम 500 रुपये और अधिकतम 150000 रुपए जमा कर सकते है.
पीपीएफ निवेश करने के लिए एक अच्छी स्कीम है। वर्तमान में अभी इस स्कीम में 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
पीपीएफ में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C में PPF निवेश पर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिलती है.
पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए आप बैंक नेट बैंकिंग के द्वारा अपना पीपीएफ खाता खोल सकते है. पीपीएफ मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है लेकिन खाता धारक 6 साल के बाद भी पैसे निकाल सकते हैं.