भोपाल नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का किराया, समय और स्टापेज

BY: News Aadhaar

भोपाल नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस को भारत में ही स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 1 अप्रैल 2023 को भोपाल नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

आइए जानते हैं कि भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी हर जरूरी बात. (फोटो: सोशल मीडिया)

भोपाल से कितने बजे खुलेगी ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल से सुबह 5.40 बजे रानीकमलापति स्टेशन से खुलेगी और 1.10 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

नई दिल्ली से कितने बजे खुलेगी ट्रेन

नई दिल्ली से ये ट्रेन दोपहर के 2 बजकर 40 मिनट पर भोपाल के लिए रवाना होगी, जो रात 10.10 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

हफ्ते में कितने दिन चलेगी

भोपाल नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में शनिवार को छोड़कर छह दिन चलेगी.

कहां कहां पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगरा के अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ग्वालियर के स्टेशनों पर रुकेगी.

यात्रा में कितना समय लगेगा 

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री को भोपाल से नई दिल्ली की दुरी तय करने में कुल 7 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा .

कितना होगा किराया 

भोपाल-नई दिल्ली के बीच वंदेभारत एक्स्प्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को 1735 रुपए किराया देना होगा. इसमें 379 रुपये कैटरिंग चार्ज भी शामिल है.

एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 

वंदेभारत एक्स्प्रेस ट्रेन के एग्जीक्यूटिव श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों को 3120 रुपए चुकाने होंगे. इसमें 434 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है.

कितने होंगे कोच

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें से 14 कोच एसी चेयर कार होंगे, जबकि बाकी दो एग्जीक्यूटिव कोच होंगे. 

/