वॉट्सऐप में फॉन्ट कैसे बदलें?
By: News Aadhaar
अपने वॉट्सऐप मेसेंजर में फॉन्ट स्टाइल बदलने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें
सबसे पहले आप अपने WhatsApp ऐप को मोबाइल में खोलें
अब उपर दाईं ओर बने तीन डॉट्स मेनू आइकन पर टैप करें
अब इसके बाद सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर टैप करें
अब आप चैट सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाएं
अब आप अपनी पसंद के अनुसार फॉन्ट स्टाइल का चयन करें
फॉन्ट स्टाइल का चुनने के बाद आप सेटिंग्स से बाहर निकल जाइए
आपको बता दे, व्हाट्सप्प में यह सुविधा केवल अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तेलुगू, मराठी, तमिल, गुजराती आदि भाषाओं के लिए उपलब्ध है
वॉट्सऐप में फॉन्ट स्टाइल को बदलने के लिए विभिन्न एप्स जैसे Stylish Text, TextArt और Texty उपलब्ध है
Next: मैच्योरिटी से पहले PPF अकाउंट से विड्रॉल के नियम