आधार की इस नई सुविधा से अब हर काम होगा आसान

UIDAI आधार को लेकर हर दिन अपने यूजर्स को नए-नए एक्सपीरियंस से अवगत कराता रहता है. इसी क्रम में UIDAI ने एआई/एमएल आधारित चैटबॉट ‘आधार मित्र’ को अपनी वेबसाइट पर लांच कर दिया है.

Aadhaar Mitra की सहायता से आप आधार से संबंधित पूरी जानकारी जैसे- आधार केंद्र लोकेशन, रजिस्ट्रेशन, अपडेशन स्टेट्स, पीवीसी कार्ड ऑर्डर स्टेटस, कंप्लेंट स्टेटस, एनरोलमेंट सेंटर पा सकते है.

कैसे इस्तेमाल करें Aadhaar Mitra

1. सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं .

2. होमपेज पर Aadhaar Mitra चैटबॉट का बॉक्स दिखाई दे जाएगा.

3. इस बॉक्स पर क्लिक करते ही आपके सामने Aadhaar Mitra चैटबॉट खुल जाएगा.

4. अब आपको अपना सवाल पूछने के लिए Get Started लिंक पर क्लिक करना होगा.

5. अब आप सर्च बॉक्स में अपना सवाल लिख सकते हैं और चैटबॉट की तरफ से जवाब आपको मिल जाएगा.

/