पीएफ में पैसा जमा नहीं होने पर इन तरीकों से करें शिकायत

सबसे पहले EPFO की अधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं.

अब आपको यहां Register Grievance दिखेगा, इसपर क्लिक करें.

अब आप PF मेंबर, EPS Pensioner, Employer में से किसी एक ऑप्शन को चुनें करें

इसके बाद आपको इसमें PF मेंबर को चुनना होगा और अपना UAN नंबर और Security कोड डालें.

अब आप Get Details ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें. फिर Get OTP पर जाएं.

इसके बाद अब आप अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

इसके आलावा आप अपनी शिकायत employeefeedback@epfindia.gov.in पर मेल कर सकते हैं. 

इसके आलावा आप टोल फ्री नंबर 1800118005 पर भी कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

/