पीएम मोदी की सुरक्षा में शामिल होगा ये खास कुत्ता

पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा एसपीजी करती है. एसपीजी में पहली बार कर्नाटक के इस देशी नस्ल के कुत्ते मुधोल हाउंड को शामिल किया गया है.

आपको बता दें, इस कुत्ते 'मुधोल हाउंड' के वायुसेना और अन्य सरकारी विभागों में इस्तेमाल बहुत पहले से किया जा रहा है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक के इस खास कुत्ते ‘मुधोल हाउंड’ के बारे में बात कर चुके है.

कर्नाटक के बागलकोट इलाके में पाए जाने वाला यह कुत्ता अपनी विशेष कार्य शक्ति और शिकारी प्रवृत्ति के लिए जानी जाती है.

मुधोल हाउंड कुत्ते की लम्बाई 72 सेंटीमीटर तक होता हैं और इनका वजन 20 से 22 किलोग्राम के बीच होता है.  

आपको बता दें, जो काम जर्मन शेफर्ड कुत्ते 90 सेकेंड में पूरा करते हैं मुधोल हाउंड उस काम को सिर्फ 40 सेकेंड में पूरा कर देते हैं.

मुधोल हाउंड की सूंघने की शक्ति तेज होती है. यह 3 किमी की दूरी से किसी भी वस्तु को सूंघ सकते हैं. 

मुधोल हाउंड कुत्ते को करवानी के नाम से भी जाना जाता है. यह अपनी फुर्ती और वफादारी के लिए भी जाना जाता है.

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

/