इन तरीको से चेक करें LPG सब्सिडी का पैसा
सबसे पहले आपको LPG की ऑफिसियल वेबसाइट mylpg.in पर जाना होगा
स्क्रीन के दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो आपको दिखेगी
यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक कर दें.
इसके बाद नया विंडो ओपन हो जायेगा. यह आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का पेज है
अब सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन पर टैप कर दें.
अब आपके सामने नया विंडो ओपन हो जाएगा. इसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर क्लिक करें.
यदि आपने यहां अपनी आईडी बना रखी है, तो साइन-इन करें.
इसके बाद अपनी 17 अंकों की एलपीजी आईडी भरने के बाद, अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर सबमिट करें. फिर कैप्चा कोड भरकर आगे बढ़ें.
अब आपको यहां किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गयी है. कब-कब आपके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया गया है. पता चल जाएगा
wwww.newsaadhaar.com