World Amazing Facts: यह दुनिया काफी खूबसूरत है और यहां ऐसी-ऐसी चीजें और रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में हमने कभी सुना तक नहीं है. यह तो आज के जमाने के इंटरनेट और सोशल मीडिया का कमाल है. जिसके जरिए हमें कई ऐसी रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो रही हैं जिनके बारे में हमने कभी नहीं सुना और ना कहीं पढ़ा हुआ होता है.
इसलिए आज के लेख में हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप भी दंड रह जाएंगे. तो चलिए शुरू करते है.
दुनिया के 5 सबसे पुराने शहरों में भारत का भी एक शहर शामिल, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
1. पनामा दुनिया की इकलौती ऐसी जगह है जहां से सूरज को प्रशांत महासागर से उगते हुए और अटलांटिक महासागर में अस्त होते हुए देखा जा सकता है.
2. ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड के बीच एक छोटा सा यूरोपीय देश है जिसका नाम है Liechtenstein और इस देश की खास बात यह है कि यहां अपराध की दर बहुत कम है और यही कारण है कि यहां लोग घरों में ताला तक नहीं लगाते.
3. फिजी में एक खूबसूरत आयरलैंड है जिसका आकार एकदम दिल समान है.
4. दूसरे विश्वयुद्ध के समय कनाडा में युद्धबंदियों की इतनी अच्छी देखभाल की जाती थी की युद्ध खत्म होने के बाद भी युद्धबंदी कनाडा छोड़कर जाने को राजी नहीं थे.
5. मलेशिया के Langkawi में एक खास पर्वत है जिसका आकार बहुत ही खास है. दूर से देखने पर यह एक लेटी हुई गर्भवती महिला जैसा दिखता है.
6. वियतनाम में दुनिया की सबसे बड़ी गुफा स्थित है, जिसका नाम सोन डूंग गुफा है. यह गुफा इतनी बड़ी है कि यहां उसकी खुद की नदी, जंगल और अपना अलग मौसम है.
7. बोलीविया में स्थित साल्ट फ्लैट एक ऐसी जगह है जो किसी विशाल दर्पण के जैसा दिखाई देता है. इसे “the border between heaven and earth“ भी बोला जाता है.
8. ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थर्न टेरिटरी में एक खास आइलैंड है जिसका नाम है, टिवी आइलैंड और इस आइलैंड की खास बात यह है कि यहां सितंबर से मार्च के महीने के बीच काफी अजीबो गरीब और डरावने बादल बनते हैं. जिन्हें थंडरक्लॉउडस भी कहा जाता है. यह बादल करीब 20 किलोमीटर तक की ऊंचाई तक बनते हैं.
कहीं घूमने जाने से पहले इन 10 बातों रखे ध्यान, तो कभी नहीं खाएंगे धोखा
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.