National Film Awards 2021: जानें किसे मिला BEST एक्टर, एक्ट्रेस और फिल्म का नेशनल अवॉर्ड

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) की घोषणा कर दी है.
Advertisements

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) की घोषणा कर दी है. बता दें, 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा पिछले साल 3 मई 2020 को होनी थी. लेकिन देश में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से साल 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कार की घोषणा आज सोमवार को की गई है.

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) को बेस्ट ऐक्टर तो वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. आइए आपको बताते हैं नेशनल पुरस्कार पाने वाले कलाकारों के बारे में-

Advertisements

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार –  67th National Film Awards Winners List

  • बेस्ट हिंदी फिल्म – छिछोरे (सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म )
  • बेस्ट फिचर फिल्म – ‘मारक्कर अरबिकादालिंते सिम्हम’ (मलयालम)
  • बेस्ट एक्ट्रेस – मणिकर्णिका और पंगा के लिए कंगना रनौत
  • बेस्ट एक्टर – हिन्दी फिल्म भोंसले के लिए मनोज वाजपेयी और असुरन (तमिल) के लिए धनुष को संयुक्त रूप से.
  • बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – केसरी – तेरी मिट्टी – B Praak
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – पल्लवी जोशी (ताशकंद फाइल्स के लिए)
  • बेस्ट डाइरेक्टर – बहत्तर हूरें के लिए संजय पूरण सिंह चौहान.
  • स्पेशल मेंशन – बिरयानी, जोनाकी पोरुआ, लता भगवान कारे, पिकासो.
  • बेस्ट स्क्रीन प्ले (डॉयलॉग राइटर) – विवेक रंजन अग्निहोत्री, ताशकंद फाइल फिल्म के लिए
  • बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म – हिन्दी फिल्म कस्तूरी.

 Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.

Facebook