Hero Xtreme 200S 4V: दमदार फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ अब हर राइड बनेगी खास

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रीम Xtreme 200S 4V लॉन्च कर चुकी है. Xtreme 200S 4V मोटरसाइकिल के फेयर्ड सुपरस्पोर्ट की कीमत 1.41 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है.

Hero Xtreme 200S 4V दमदार फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ अब हर राइड बनेगी खास
Hero Xtreme 200S 4V दमदार फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ अब हर राइड बनेगी खास
Advertisements

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रीम Xtreme 200S 4V लॉन्च कर चुकी है. Xtreme 200S 4V मोटरसाइकिल के फेयर्ड सुपरस्पोर्ट की कीमत 1.41 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है. आइये इस लेख में हम आपको इस मोटरसाइकिल के प्राइस, माइलेज और फीचर्स के बारे में बताने वाले है. तो चलिए शुरू करते है.

Xtreme 200S 4V इंजन

हीरो एक्सट्रीम 200S 4V इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ 199.6 cc सिंगल-सिलेंडर टू-वाल्व ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस है, यह इंजन 17.8 bhp की पावर और 16.45 Nm का टॉर्क पैदा करता था. वही य​ह पावरट्रेन अब अपडेट होने के बाद 8,000 आरपीएम पर 18.9 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 17.35 एनएम का टॉर्क पैदा करता है.

Advertisements

इसे 5-स्पीड कॉन्स्टेंट-मेश ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं अब 4V ऑयल-कूल्ड इंजन OBD2 के साथ-साथ E20 के अनुरूप है और इसमें हीरो की XSense तकनीक भी शामिल की गई है. यह एक्सपल्स 200 4V और 200 T में भी पाया जा सकता है.

हीरो एक्सट्रीम 200S 4V डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो फेयर्ड सुपरस्पोर्ट एक ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन के साथ शार्प हेडलैंप सेक्शन, फेयरिंग से बाहर निकलने वाले हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, लाल स्टिकर के साथ मल्टी-स्पोक 17-इंच काले एलॉय व्हील, एक सिंगल-पीस सीट, एक साइड माउंटेड एग्जॉस्ट के साथ आती है.

Advertisements

Xtreme 200S 4V फीचर्स

2023 हीरो एक्सट्रीम 200S 4V को कुल तीन कलर स्कीम मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटालिक और स्टेल्थ एडिशन में उतारा गया है. वहीं ब्लैक फिनिश्ड इंजन एरिया, रियर टायर हगर, एक कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन आदि भी इसे पहले के मुकाबले अलग बनाते हैं. फीचर में आपको एसएमएस और कॉल अलर्ट सक्षम करने वाले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन व टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिल जाते हैं. भारत में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला सुजुकी जिक्सर एसएफ, बजाज पल्सर आरएस200 और यामाहा आर15 से है.

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Advertisements

Updated On: October 19, 2024 8:07 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *