होंडा मोटो स्कूटर Dio भारत में हुआ लॉन्च, जाने इसके खास फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपना नया डियो 2018 संस्करण का लाॅन्च कर दिया है । अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने वाला डियो अब नए डीलक्स वेरिएन्ट में भी उपलब्ध होगा।

Advertisements

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपना नया डियो 2018 संस्करण का लाॅन्च कर दिया है । अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने वाला डियो अब नए डीलक्स वेरिएन्ट में भी उपलब्ध होगा। 2 नए वैरिएंट और 9 कलर्स के साथ इसकी कीमत 51,292 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, वाई.एस गुलेरिया ने कहा कि “पिछले 15 सालों से डियो मार्किट में अच्छा कर रहा है, 2018 में यह अब और भी यूथफुल हो चुका है, इसमें अब स्टाइलिश लुक्स, नया डिजिटल मीटर, नया LED हेडलैम्प, 4 इन वन लॉक सीट ओपनर स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे इसके अलावा यह नए कलर्स में भी मिलेगा। यह भारत का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला स्कूटर है और अब तक इसकी 5 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट की जा चुकी हैं”।

Advertisements

2018 Honda Dio Specifications

Honda Dio में 109.19CC सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 7,000rpm पर 8hp की पावर और 5,500rpm पर 8.91Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन वी-मैटिक CVT गियरबॉक्स से लैस है। यह स्कूटर BS-IV मानकों से लैस है।

Honda डीओ अपने स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा, डीलक्स वेरिएन्ट नए फुली डिजिटल मीटर (3 स्टैप इको स्पीड इंडीकेटर एवं सर्विस ड्यू इंडीकेटर) के साथ आता है, जो राईड को कई गुना बेहतर बनाता हे। इसके अलावा इस वर्ग में पहले सिग्नेचर गोल्ड रिम और ट्रेंडी कलर आॅप्शन्स इसे प्रीमियम अपील देते हैं।

Advertisements

2018 Honda Dio Price and Colour

2018 Honda Dio 9 आकर्षक रंगों और 2 वेरिएन्ट्स-ंउचय स्टैंडर्ड एवं डीलक्स में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड ट्रिम वाइब्रेन्ट ओरेंज/ पर्ल स्पोर्ट्स यैलो/ स्पोर्ट्स रैड/ कैंडी जैज़ी ब्लू/ मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध हैं। वहीं डीलक्स वेरिएन्ट डैज़ल यैलो मैटेलिक/ मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक/ पर्ल इग्नियस ब्लैक/ मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध है। 2018 डियो की कीमत 51,292 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Updated On: November 30, 2022 2:37 pm

Advertisements

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *